News Room Post

यूपी पुलिस की सख्ती से घबराए बाहुबली विधायक विजय मिश्रा, वीडियो जारी कर कही ये बात

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार इन दिनों गैंगस्टर और बाहुबली नेताओं पर लगातार शिकंजा कसते जा रही है। यूपी  सरकार की सख्ती से घबराए अब गैंगस्टर्स और बाहुबली नेता चौकन्ने हो गए हैं, जो अब तक जेल से बाहर हैं। इसी क्रम में यूपी के भदोही विधानसभा क्षेत्र से निषाद पार्टी के बाहुबली विधायक विजय मिश्रा ने अपनी हत्या की आशंका जताई है। आपको बता दें कि गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद से उत्तर प्रदेश पुलिस अपराधियों की नकेल कसने में जुटी है।

दरअसल एक वायरल वीडियो में विधायक विजय मिश्रा ने कहा है कि पुलिस उनकी कभी भी हत्या कर सकती है। विजय मिश्रा ने इस वीडियो में ये भी आरोप लगाया है कि ब्राह्मण होने की वजह से उन्हें परेशान किया जा रहा है और उनकी हत्या की जा सकती है।

विजय मिश्रा ने कहा कि मेरी पत्नी रामलली और बेटे विष्णु को फर्जी मामले में फंसाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि ब्राह्मण होने के नाते उन्हें परेशान किया जा रहा है, क्योंकि वो ब्राह्मण होकर चार बार से विधायक हैं। विजय मिश्रा यह कहते दिख रहे हैं कि उनके साथ ये सब इसलिए हो रहा है ताकि बनारस या चंदौली का कोई माफिया यहां आकर चुनाव लड़ सके। बलिया के किसी बेटे को चुनाव लड़ने की बात भी कर रहे हैं। इसीलिए उनकी हत्या कराई जा सकती है।

कौन है विजय मिश्रा?

यूपी विधानसभा चुनाव 2017 में मोदी लहर में जहां एक ओर बड़े-बड़े दिग्गज नेता हार रहे थे, वहीं दूसरी ओर भदोही जिले के ज्ञानपुर सीट पर बाहुबली नेता व विधायक विजय मिश्रा ने लगातार चौथी बार जीत हासिल की। बाहुबली विधायक विजय मिश्रा अपना अजय रिकाॅर्ड बनाये हुए हैं। निषाद पार्टी से विजय मिश्रा ने 66448 वोट पाकर बीजेपी के महेन्द्र कुमार बिंद (46218 वोट) को 20230 वोटों के भारी अंतर से हराया।

Exit mobile version