News Room Post

UP: ब्लॉक प्रमुख पद के नामांकन के दौरान कई जिलों में हुआ बवाल, सपा बोली- हो रही है लोकतंत्र की हत्या

UP Blcok Pramujh lakhimpur

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनावों के संपन्न होने के बाद अब ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए गुरुवार को नामांकन की प्रक्रिया हुई। इस दौरान कई जिलों में खून-खराबा होने की खबरें सामने आई। वहीं इसको लेकर समाजवादी पार्टी की तरफ से भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि, इस सरकार में लोकतंत्र की हत्या हो रही है। बता दें कि यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में पसगवां ब्लॉक की समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी रितु सिंह ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरी महिला प्रस्तावक के साथ भाजपा के लोगों ने बदसलूकी की और उनके कपड़े तक फाड़ दिए। आरोप के मुताबिक जब रितु सिंह अपना नामांकन करने जा रही थीं तो मोहम्मदी क्षेत्र से बीजेपी विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह के कार्यकर्ताओं ने उनकी प्रस्तावक अनिता यादव के साथ बदसलूकी की और मारपीट की। रितु सिंह का आरोप है कि उनकी प्रस्तावक अनीता यादव के लोगों ने कपड़े तक फाड़ दिए।

रितु सिंह का दावा है कि उनका नामांकन पत्र दाखिल करते समय छीनकर फाड़ दिया गया। हालांकि लंबी जद्दोजहद के बाद सपा प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंच गईं। वहीं इस तरह के आरोपों पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने एक ट्वीट में सत्ता के भूखे योगी के गुंडे कहते हुए सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो पोस्ट भी किया है।

गोरखपुर

लखीमपुर के अलावा यूपी के गोरखपुर में नामांकन के दौरान भी जमकर बवाल होने की खबरें सामने आई। बता दें कि गोरखपुर के शाहपुर इलाके के चरगावां ब्लॉक पर नामाकंन करने पहुंची बीजेपी प्रत्याशी वंदना सिंह और उनके समर्थकों पर वहां पहले से मौजूद भीड़ ने धावा बोल दिया। भीड़ ने प्रत्याशी समर्थकों के साथ मारपीट की।

बुलंदशहर

इसके अलावा बुलंदशहर के सियाना में भी नामांकन के दौरान दो गुटों में हाथापाई होने की बात सामने आई। हालांकि पुलिस ने इस मामलों में लोगों को शांत करा लिया।

सीतापुर

वहीं सीतापुर में मामला एक कदम आगे देखने को मिला। बता दें कि सीतापुर में नामांकन के दौरान बीजेपी और निर्दलीय उम्मीदवार के समर्थकों के बीच झड़प हो गई। इस झड़प में तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। वहीं मामले की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगा लीजिए कि, सीतापुर में गाड़ियों पर ग्रेनड फेंके गए। इसको लेकर चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

जौनपुर

जौनपुर से भी नामांकन के दौरान हिंसा की खबरें मिली हैं। यहां पर दो उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच बुधवार की रात को झड़प हो गई। जिसमें कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया गया और पांच लोग इसमें घायल हुए हैं।

सपा का निशाना

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने नामांकन को लेकर हुई वारदातों पर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार बीजेपी की कार्यकर्ता की तरह काम कर रही है। यहां प्रशासन ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में भी बीजेपी के गुंडों को पनाह दे रहा है। इससे ज्यादा शर्म की बात किसी सरकार के लिए नहीं हो सकती कि यहां लोकतंत्र की हत्या हो रही है।

यहां पढ़ें: Uttar Pradesh: ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नामांकन के दौरान हुआ हंगामा, कहीं चली गोली तो कहीं फेंके गए पत्थर

Exit mobile version