newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Uttar Pradesh: ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नामांकन के दौरान हुआ हंगामा, कहीं चली गोली तो कहीं फेंके गए पत्थर

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर भाजपा और सपा समर्थकों के बीच हंगामा होने की खबरें सामने आई हैं। जहां लोगों ने जमकर बवाल किया मारपीट की, तोड़फोड़ की, यहां तक की पर्चा फाड़ने से लेकर फायरिंग किए जाने तक की खबरें सामने आई है। बताया गया है कि सीतापुर, फतेहपुर, बस्तीस, गोरखपुर, देवरिया, श्रावस्ती, अंबेडकरनगर सहित कई जिलों में इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया गया है।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में हाल ही में हुए जिला पंचायत चुनाव के बाद अब ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर सियासी गलियारे में हलचल तेज हो गई है। वहीं अब प्रदेश में होने जा रहे प्रमुख चुनावों को लेकर हंगामे की खबरें सामने आ रही है। दरअसल आज (गुरुवार) प्रदेश में कई जगहों पर भाजपा और सपा समर्थकों के बीच हाथापाई और मारपीट होने की तस्वीरें सामने आई है। यूपी में कई जगह लोगों ने जमकर बवाल किया, मारपीट की, तोड़फोड़ की, यहां तक की पर्चा फाड़ने से लेकर फायरिंग किए जाने तक की खबरें सामने आई है। बताया गया है कि सीतापुर, फतेहपुर, बस्‍ती, गोरखपुर, देवरिया, श्रावस्‍ती, अंबेडकरनगर सहित कई जिलों में इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया गया है। लखीमपुर खीरी में तो एक महिला नेता के साथ सड़क पर बदसलूकी करते हुए उन्‍हें जबरन रोक दिया गया। अलग-अलग जगहों पर हुई इन घटनाओं में कई लोगों के घायल होने की खबरें सामने आई है। बता दें कि ब्‍लॉक प्रमुख चुनाव के लिए गुरुवार को यूपी के 75 जिलों के 825 ब्लॉक में पूर्वाह्न 11 बजे से शाम तीन बजे तक नामांकन और फिर नामांकन पत्रों की जांच होनी थी।

सीतापुर में फायरिंग

यूपी के सीतापुर में नामांकन के दौरान कई राउंड फायरिंग की घटना हुई। कहा जा रहा है कि यहां नामांकन पत्र ना मिलने को लेकर दो पक्षों में जमकर बवाल हो गया। जानकारी के मुताबिक, बीजेपी और निर्दलीय प्रत्याशियों के समर्थकों में भिड़ंत हुई, जिसके बाद फायरिंग की गई। इसमें एक युवक समेत कुल तीन लोग घायल हुए हैं।

पुलिस के सामने हुआ बवाल

बता दें कि नामांकन के दौरान यह बवाल पुलिस के सामने ही हुआ। जिसके बाद ब्लॉक में भगदड़ मच गई। इससे गुस्साए समर्थकों ने एनएच24 पर जाम लगा दिया है।

सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस में भिड़ंत

श्रावस्ती में नामाकंन पत्र ना मिलने पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी और उनके समर्थक इस दौरान इकौना के ब्लॉक परिसर में जाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोकना चाहा। इस बीच दोनों पक्षों में जमकर झड़प हो गई। वहीं अब कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को नामांकन पत्र नहीं दिया गया, जिसके बाद उन्होंने नारेबाजी की। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच भिड़ंत हो गई।

कई जगहों पर मचा बवाल

इसके अलावा यूपी के अंबेडकरनगर में भी नामांकन के दौरान जमकर बवाल हुआ। जहां बसपा के पूर्व मंत्री लालजी वर्मा के हाथ से पर्चा छीनने की कोशिश की गई। बसपा नेता ने बीजेपी प्रत्याशी तेजस्वी जायसवाल पर ये गंभीर आरोप लगाया है। जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। फतेहपुर में भी समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों की बीच भिड़ंत होने की खबर सामने आ रही है।