News Room Post

संजय राउत के बौखलाहट से भरे बयानों पर सीएम योगी ने कुछ ऐसे दिया जवाब

नई दिल्ली। नोएडा में फिल्म सिटी (Noida Film City) के अपने ड्रीम प्रोजेक्ट को साकार करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने तैयारियां तेज कर दी है। इसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ मुंबई पहुंचे हैं। इस दौरान सीएम योगी मुंबई में फिल्मी हस्तियों से भी मुलाकात कर रहे है। जहां मंगलवार को उन्होंने अक्षय कुमार (Akshay Kumar) से मुलाकात की थी तो वहीं बुधवार को वह बॉलीवुड के निर्देशक और निर्माताओं से भी चर्चा करेंगे। वहीं अब सीएम योगी की इस यात्रा को लेकर अब सियासत भी तेज हो गई है। एक तरफ जहां सीएम योगी के इस दौरे के बाद महाराष्ट्र में शिवसेना की नींद उड़ा दी है। तो दूसरी ओर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को बॉलीवुड शिफ्ट होने का खतरा मड़राने लगा है। बता दें कि सीएम योगी के मुंबई दौरे पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) समेत कई नेताओं ने इस मामले पर अपनी सख्त प्रतिक्रिया जाहिर की है।

वहीं सीएम योगी के मुंबई दौरे को लेकर शिवसेना सांसद संजय राउत की बौखलाहट भी देखने को मिली। संजय राउत ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘मुंबई की फिल्म सिटी को दूसरी जगह शिफ्ट करना आसान नहीं है। दक्षिण भारत में फिल्म उद्योग भी बड़ा है, पश्चिम बंगाल और पंजाब में भी फिल्म सिटी है। क्या योगी जी इन स्थानों पर भी जाएंगे और वहां के निर्देशकों/कलाकारों से बात करेंगे या क्या वह केवल मुंबई में ही ऐसा करने जा रहे हैं?’

वहीं अब संजय राउत के इस बयान पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पलटवार करते हुए करारा जवाब दिया है। सीएम योगी ने संजय राउत को जवाब देते हुए कहा कि हम कुछ छीनने नहीं आए हैं बल्कि बॉलीवुड को नया अवसर दे रहे हैं। क्यों कोई इसके बारे में चिंतित हो रहा है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को बड़ा बनना पड़ेगा, बड़ी सोच पैदा करनी होगी और बेहतर सुविधाएं देनी होंगी। जो सुविधाएं दे पाएगा, लोग वहां जाएंगे और उत्तर प्रदेश इसके लिए तैयार है।

सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा था

वहीं इस पूरे मामले में पर महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कल कहा था कि कम्पटीशन होना अच्छी बात है, लेकिन इस तरह चिल्लाकर, धमकाकर कोई उद्योग ले जाना चाहेगा तो मैं वो होने नहीं दूंगा। आज भी कुछ लोग आपसे मिलने आएंगे और कहेंगे कि हमारे यहां आओ। इसके अलावा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सीएम योगी आदित्ययाथ का नाम लिए बिना चैलेंज देते हुए कहा था, ‘दम हैं तो यहां के उद्योग को बाहर लेकर जाएं।’

कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कहा 

कांग्रेस नेता संजय निरुपम (Sanjay Nirupam) ने इसपर कहा कि ‘बॉलीवुड को कोई कहीं नहीं ले जा सकता है।’ निरुपम ने कहा ‘इस दुनिया को सिनेमा के दीवानों ने बड़ी मेहनत से बसाया है, यह प्रक्रिया 100 सालों से जारी है।’ उन्होंने कहा, ‘नेता लोग इसे शिफ्ट करने के धोखे में न रहें।’

अशोक चव्हाण ने कहा

इसके अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक चव्हाण ने भी भारतीय जनता पार्टी पर कई आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश सरकार के नाम पर बॉलीवुड ले जाने की कहानी तैयार कर रही है। बीजेपी के राज में जो हुआ, वह दोबारा नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी के आने के बाद महाराष्ट्र में कई उद्योगों और कार्यलयों को गुजरात भेज दिया गया था। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

Exit mobile version