News Room Post

Sanatan Dharma Row: ‘जो सनातन बाबर-औरंगजेब के अत्याचार से नहीं मिटा..’ उदयनिधि के बयान पर सीएम योगी का करारा वार

Sanatan Dharma Row: सीएम योगी ने आगे कहा कि आज पूरा देश गौरव की अनुभूति कर रहा है कि आजादी के अमृत महोत्सव के अमृत काल  नए उपलब्धियों के साथ भारत पूरी दुनिया के अंदर जाना जा रहा है। तब इन उपलब्धियों पर उनके द्वारा भारत, भारतीयता, यहां की सनातन परंपरा पर उंगली उठाने का प्रयास किया जा रहा है। विरासत को अपमानित करने का प्रयास किया जा रहा है।

नई दिल्ली। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि के सनातन धर्म को समाप्त करने वाले बयान पर राजनीतिक पारा गरमाया हुआ है। एक तरफ जहां भाजपा समेत इंडिया गठबंधन दल के नेता ही डीएमके नेता उदयनिधि के बयान की आलोचना कर रहे है। शिवेसना (UBT) नेता संजय राउत ने उनके बयान पर आक्रोश व्यक्ति किया था। वहीं दूसरी ओर सीएम एमके स्टालिन ने अपने बेटे के समर्थन आ गए है। वहीं अब सनातन विवाद पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पहला रिएक्शन सामने आया है। सीएम योगी ने उदयनिधि के सनातन धर्म पर दिए विवादित बयान पर मुंहतोड़ जवाब दिया है। कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “आज का समय जब पूरा देश सकारात्मक दिशा में बढ़ने का काम कर रहा है अपनी विरासत का सम्मान करते हुए एक नई ऊर्जा से आगे बढ़ने का कार्य कर रहा है। तब कुछ लोगों को ये अच्छा नहीं लगता। भारत की प्रगति, भारत की समृद्धि, वैश्विक मंच पर भारत जिस नए एक अवतार के रूप में जाना जा रहा है।

सीएम योगी ने आगे कहा कि, ”आज पूरा देश गौरव की अनुभूति कर रहा है कि आजादी के अमृत महोत्सव के अमृत काल  नए उपलब्धियों के साथ भारत पूरी दुनिया के अंदर जाना जा रहा है। तब इन उपलब्धियों पर उनके द्वारा भारत, भारतीयता, यहां की सनातन परंपरा पर उंगली उठाने का प्रयास किया जा रहा है। विरासत को अपमानित करने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन ये भूल गए कि जो सनातन नहीं मिटा था रावण के अहंकार से, जो सनातन नहीं डिगा था कंस की हुंकार से, जो सनातन नहीं मिटा था बाबर और औरंगजेब के अत्याचार से वह सनातन इन तुच्छ सत्ता परजीवी जीवों से क्या मिट पाएगा? इनको स्वयं अपने कृत्यों पर लज्जित होना चाहिए।”

ज्ञात हो कि चेन्नई में सनातन उन्मूलन कार्यक्रम के दौरान उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म पर विवादित बोल बोले थे। उदयनिधि ने सनातन धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारी से तुलना कर दी थी। लेकिन सनातन विवाद को लेकर अब वो चौतरफा घिर गए हैं। उदयनिधि के खिलाफ राजधानी दिल्ली और यूपी के रामपुर में केस दर्ज किया गया है।

Exit mobile version