News Room Post

UP: डॉन अतीक अहमद के छोटे बेटे अली की बढ़ी मुश्किलें, प्रॉपर्टी डीलर को पीटने के केस में 50000 का इनाम घोषित

ateeq ahmad son ali

प्रयागराज। डॉन और पूर्व सांसद अतीक अहमद तो गुजरात की साबरमती जेल में बंद है ही। अब उसके छोटे बेटे अली के लिए भी मुश्किल और बढ़ गई है। अली पर पुलिस ने 50000 रुपए का इनाम घोषित किया है। अली एक प्रॉपर्टी डीलर जीशान उर्फ जानू पर जानलेवा हमले और 5 करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोपी है। वो 3 महीने से फरार है। पहले अली पर पुलिस ने 25000 का इनाम घोषित किया था। अब इसे बढ़ा दिया गया है। पुलिस की कई टीमें अतीक के बेटे की सरगर्मी से तलाश कर रही हैं। पुलिस का दावा है कि जल्दी ही अली अतीक को दबोच लिया जाएगा।

पुलिस के मुताबिक प्रॉपर्टी डीलर पर हमले की घटना पिछले साल 31 दिसंबर की है। जीशान ने पुलिस में शिकायत दी थी कि अली ने अपने साथी असद और आरिफ उर्फ खचौली समेत कुछ अन्य के साथ बुलडोजर से उसका दफ्तर ढहा दिया। इसके बाद असलहों के बट से पीटा और अतीक अहमद से फोन पर बात कराई। अतीक ने उससे 5 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी। पुलिस ने इस मामले में 8 लोगों पर केस दर्ज किया था। अब तक एक भी आरोपी पकड़ा नहीं गया है। पुलिस ने अली को गिरफ्तार न कर पाने पर उसे 25 हजारी इनामी घोषित किया था। इसके बाद भी अली का पता नहीं चला। इसके बाद पिछले दिनों एसएसपी ने इनाम बढ़ाने की सिफारिश की थी।

उधर, जीशान का कहना है कि अली और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से वो और परिवार दहशत में हैं। पीड़ित के मुताबिक कुछ दिन पहले इस मामले के एक नामजद आरिफ का वीडियो भी वायरल हुआ ता। इसमें वो जीशान का नाम लेकर गालियां दे रहा था और धमकी भी दी थी। जीशान ने इसकी शिकायत भी पुलिस से की है। पुलिस का कहना है कि वो हर हाल में आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त धाराओं में सजा दिलाएगी।

Exit mobile version