News Room Post

UP Legislative Council Election: फिर लहराया बीजेपी का विजयी पताका, यूपी विधानपरिषद चुनाव में केशव प्रसाद मौर्य समेत इन मंत्रियों ने मारी बाजी

UP Legislative Council Election result :बीजेपी विधानसभा परिषद की 13 सीटों में 9 सीटों पर बीजेपी ने नामांकन किया था और बाकी की चार सीटों पर समाजवादी पार्टी ने नामांकन किया था। लेकिन, कोई अतिरिक्त उम्मीदवार नहीं होने की वजह से सभी उम्मीदवार अपनी-अपनी तय सीटों पर निर्विरोध चुने गए हैं। विधानपरिषद चुनाव के लिए बीजेपी ने डिप्टी सीएम केशव मौर्य समेत अन्य 6 लोगों को उम्मीदवार बनाया है।

keshav parsad mourya

नई दिल्ली। पहले लोकसभा, फिर विधानसभा, फिर राज्यसभा और अब विधानपरिषद में भी बीजेपी ने अपना विजयी पताका फहराया है। जिससे यह साफ जाहिर होता है कि  बीजेपी की स्वीकार्यता महज आम जनमानस के बीच ही नहीं, बल्कि राजनेताओं के बीच भी देखने को मिल रही है। बीजेपी के प्रति जनता समेत राजनेताओं के बीच बढ़ती स्वीकार्यता ने एक बात साफ कर दिया है कि अभी चौतरफा बीजेपी का ही जलवा रहने वाला है। अब आप सोच रहे होंगे कि वो कैसे भला। तो आपको बता दें कि पहले तो बीजेपी ने अभी हाल ही में हुए राज्यसभा चुनाव में अपने विरोधी दलों के चारों खाने चित्त कर दिए और अब खबर उत्तर प्रदेश से सामने आई है, जहां हुए विधानपरिषद चुनाव में भी बीजेपी ने विजयी पताका फहराया है। आपको बता दें कि अभी हाल ही में हुए 13 सीटों पर विधानपरिषद चुनाव में बीजेपी ने 9 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं, बाकी की 4 सीटों पर समाजवादी पार्टी ने जीत हासिल की है, लेकिन जिस तरह विधानसभा के उच्च सदन के लिए हुए चुनाव में बीजेपी ने सर्वाधिक सीटों पर जीत हासिल की है, उससे पार्टी नेता उत्साहित नजर आ रहे हैं। आइए, आपको हम इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

आपको बता दें कि बीजेपी ने विधान परिषद की 13 सीटों में से 9 सीटों पर नामांकन किया था और बाकी की चार सीटों पर समाजवादी पार्टी ने नामांकन किया था। लेकिन, कोई अतिरिक्त उम्मीदवार नहीं होने की वजह से सभी उम्मीदवार अपनी-अपनी तय सीटों पर निर्विरोध चुने गए हैं। विधान परिषद चुनाव के लिए बीजेपी ने डिप्टी सीएम केशव मौर्य समेत अन्य 6 लोगों को उम्मीदवार बनाया है। हालांकि, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का आगामी 6 जुलाई को कार्यकाल समाप्त होने जा रहा था, लेकिन उससे पहले ही वे निर्विरोध चुने गए।

वहीं, उसमें से 5 मंत्री ऐसे थे, जो योगी सरकार की कैबिनेट में बतौर मंत्री शामिल किए जा चुके थे, लेकिन विधानसभा के किसी भी सदन के सदस्य नहीं थे, लिहाजा अब ये सभी मंत्री विधानपरिषद सदस्य के रूप में निर्वाचित हो चुके हैं। आपको बता दें कि  जेपीएस राठौड़, दानिश आज़ाद अंसारी, जसवंत सैनी, दयाशंकर मिश्र दयालु ने आगामी 9 जून को नामांकन पत्र दाखिल किया था। बहरहाल, इस विधानपरिषद चुनाव के नतीजों ने एक बात तो साफ कर दी है कि अभी सीएम योगी का जलवा बरकरार रहेगा। अब  ऐसी स्थिति में प्रदेश का सियासी समीकरण क्या कुछ रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम

Exit mobile version