नई दिल्ली। बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि देश की सबसे बड़ी स्वदेशी कंपनी है। पतंजलि अपने प्रोडक्ट देश भर में बड़े स्केल पर बेचती है और स्वदेशी का प्रचार प्रसार करने में अहम भूमिका निभाती है। लेकिन हाल ही में यूपी की कैसरगंज लोकसभा सीट से BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह के एक बयान के बाद पतंजलि चर्चाओं में है। बृजभूषण शरण श्रीमद् भागवत कथा में शामिल होने के लिए बाराबंकी पहुंचे थे। इस दौरान कथा में शामिल होने आए लोगों को सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने संबोधित किया। हमेशा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहने वाले सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने यहां भी बाबा रामदेव को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने लोगों से कहा कि खुद और बच्चों को स्वस्थ रखने के लिए शुद्ध दूध और घी का होना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि मैं भी भैंस चराने जाता हूं बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि भैंस-गाय पालेंगे तभी शुद्ध दूध और घी मिलेगा नहीं तो रामदेव का नकली घी खाना पड़ेगा।
UP News: BJP के सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने पतंजलि के देसी गाय के घी पर उठाया सवाल, कही ये बड़ी बात
UP News: बाराबंकी में आयोजित की गई इस श्रीमद् भागवत कथा में BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह हेलीकॉप्टर पर सवार होकर पहुंचे थे। वहीं उनके स्वागत के लिए कई बीजेपी नेता और कार्यकर्ता यहां पर उपस्थित थे। सांसद बृजभूषण शरण सिंह के पहुंचते ही बीजेपी कार्यकर्ता और नेताओं ने कथा मंच पर उनका भव्य स्वागत किया।
