नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा की नई तारीख घोषित कर दी गई हैं। कांस्टेबल के 60244 पदों पर भर्ती के लिए 5 दिन 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को परीक्षा कराई जाएगी। हर दिन 2 पालियों में परीक्षा संपन्न होगी। इतना ही नहीं इस परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपी रोडवेज) की बसों में नि:शुल्क सेवा मिलेगी। परीक्षा केंद्र जाने और वापस घर लौटने के लिए अभ्यर्थियों को बस की टिकट नहीं लेनी पड़ेगी, इसके लिए उन्हें कंडक्टर को एडमिट कार्ड दिखाना पड़ेगा। अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड की दो प्रतियां निकलवानी होंगी एक प्रति को परीक्षा केंद्र जाते समय और दूसरी प्रति को अपने गृह जनपद वापस आते हुए बस कंडक्टर को दिखानी होगी।
इस परीक्षा का आयोजन पहले 17 और 18 फरवरी को किया गया था, लेकिन पेपर लीक होने कारण यूपी सरकार ने इसे रद्द कर दिया गया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तब कहा था कि 6 महीने के अंदर दोबारा एग्जाम कराया जाएगा। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया है कि जनमाष्टमी पर्व के कारण परीक्षा के बीच में अंतराल दिया गया है। कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए लगभग 48 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। हर पाली में तकरीबन 5 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
परीक्षा के दौरान नकल या किसी भी प्रकार की अन्य अवैध गतिविधि में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। विज्ञप्ति में साफ शब्दों में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा हाल ही में यूपी सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अध्यादेश-2024 जो कि 1 जुलाई 2024 से लागू किया जा चुका है, का जिक्र करते हुए बताया गया है कि पुलिस भर्ती परीक्षा में यदि कोई भी अभ्यर्थी नकल करते हुए पकड़ा जाता है या अनुचित साधनों का प्रयोग करता है तो उस एक करोड़ रुपए तक का जुर्माना और आजीवन कारावास तक की सजा या दोनों हो सकती है।