News Room Post

Covid-19: कोरोना टेस्टिंग के मामले में यूपी ने बनाया रिकॉर्ड, अब तक इतने टेस्ट किए गए…

Corona Testing

नई दिल्ली। यूपी सरकार ने कोविड टेस्टिंग में नया रिकॉर्ड बनाया है। पूरे देश में सबसे ज्यादा यूपी में कोविड-19 के टेस्ट हुए हैं। 1.5 करोड़ से ज्यादा कोविड टेस्ट करनेवाला यूपी देश का पहला राज्य है। इसके साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना से सतर्क रहने के भी निर्देश दिए हैं। साथ ही प्रशासन और अधिकारियों को प्रदेश भर में छिड़काव और फॉगिंग नियमित रूप से करने के निर्देश भी जारी किए हैं।

देश में कोविड-19 की टेस्टिंग में नंबर वन राज्य बनने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पर लिखा कि, आपकी सरकार ने प्रदेश में कोविड-19 के डेढ़ करोड़ टेस्ट पूरे कर लिए हैं। टेस्ट्स की यह संख्या पूरे देश में सर्वाधिक है। आपके स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं कल्याण के लिए आपकी सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। डर एवं संकोच को छोड़कर टेस्ट कराएं, अपना ध्यान रखें व सुरक्षित रहें।


इससे पहले कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से ‘एसएमएस’ पर अमल करने का मंत्र दिया। उन्होंने कहा था कि ‘एस’ यानी साबुन/सैनिटाइजर, ‘एम’ अर्थात मास्क और ‘एस’ यानी सोशल डिस्टेंसिंग कोविड-19 के संक्रमण को नियंत्रित करने में अत्यंत उपयोगी है। जनता को इसे अपनाने के लिए लगातार जागरूक किया जाए।


सीएम योगी ने इस दौरान राज्य में टेस्टिंग बढ़ाने पर भी जोर दिया था और निर्देश दिए थे कि प्रतिदिन कोविड-19 के टेस्ट की संख्या को 1.50 लाख किया जाए। इसके साथ ही योगी आदित्यनाथ ने इस मौसम में होनेवाली डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया जैसी बीमारियों से भी निपटने के लिए लगातार कोशिश करने के निर्देश दिए थे।

Exit mobile version