News Room Post

Guddu Muslim: बाइक पर चलते हुए भी बम बना लेता है अतीक का खास गुड्डू मुस्लिम!, एसटीएफ चीफ ने बताया पकड़ना क्यों है जरूरी

अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद अब यूपी पुलिस और यूपीएसटीएफ का पूरा फोकस उमेश पाल हत्याकांड के दौरान बमबाजी करने वाले गुड्डू मुस्लिम की गिरफ्तारी पर है। उसकी आखिरी लोकेशन कर्नाटक में मिली है। गुड्डू को ट्रैक किया जा रहा है। वो अतीक गैंग का सबसे खतरनाक अपराधी माना जाता है।

guddu muslim

उमेश पाल हत्याकांड के दौरान बमबाजी करने वाला गुड्डू मुस्लिम।

लखनऊ। अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद अब यूपी पुलिस और यूपीएसटीएफ का पूरा फोकस उमेश पाल हत्याकांड के दौरान बमबाजी करने वाले गुड्डू मुस्लिम की गिरफ्तारी पर है। उसकी आखिरी लोकेशन कर्नाटक में मिली है। गुड्डू को ट्रैक किया जा रहा है। यूपीएसटीएफ के प्रमुख अमिताभ यश के मुताबिक उमेश पाल हत्याकांड में शामिल जितने भी बदमाश हैं, उनमें गुड्डू मुस्लिम सबसे खतरनाक है। अमिताभ यश ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि गुड्डू से उनका पहले भी पाला पड़ चुका है। उन्होंने बताया कि गुड्डू इतना खतरनाक है कि चलते फिरते हुए ही बैग में रखे सामान से बम बना लेता है। उन्होंने और क्या कहा, ये आप सुनिए।

गुड्डू मुस्लिम जिस बेखौफ अंदाज में उमेश पाल की हत्या के दौरान बम फेंक रहा था, उसका वीडियो देखकर लोगों को हैरत हुई थी। बाइक पर सवार होकर वो मौके पर पहुंचा था। उमेश पाल के अलावा उनकी सुरक्षा में लगे यूपी पुलिस के दो सिपाहियों में से एक की हत्या भी 24 फरवरी 2023 को गुड्डू मुस्लिम ने बम मारकर की थी। गुड्डू मुस्लिम की गिरफ्तारी को यूपीएसटीएफ चीफ अमिताभ यश ने बहुत जरूरी बताया है। उन्होंने बताया कि गुड्डू मुस्लिम ड्रग्स केस में भी सजा पा चुका था।

उमेश पाल की हत्या करने के लिए अतीक और अशरफ का खास गुर्गा गुड्डू मुस्लिम काले बैग में बम रखकर इसी बाइक से आया था।

वहीं, एक खबर ये भी है कि गुड्डू मुस्लिम के घरवाले भी प्रयागराज के अपने घर से गायब हैं। उसके परिवार की चिकन के कपड़ों की दुकान भी प्रयागराज में है। दुकान भी बंद है। पुलिस ने दोनों जगह नोटिस चिपकाए हैं। बताया जा रहा है कि जुर्म की दुनिया में उतरने से पहले गुड्डू मुस्लिम अपने परिवार की चिकन की दुकान पर भी बैठता था। बहुत कम उम्र में वो अपराध की दुनिया में आ गया। लखनऊ में लामार्टिनियर कॉलेज के स्पोर्ट्स टीचर गोम्स की हत्या में भी गुड्डू मुस्लिम आरोपी बनाया गया था।

Exit mobile version