News Room Post

Coronavirus Testing: उत्तर प्रदेश बना 1 करोड़ कोरोना टेस्टिंग करनेवाला देश का पहला राज्य, संक्रमण दर में भी आई कमी

yogi pc corona

नई दिल्ली। कोरोनावायरस का कहर पूरे देश में जारी है। इसके मामले देशभर में तेजी से बढ़ रहे हैं लेकिन भारत के लिए राहत की खबर ये है कि इससे रिकवरी रेट भी बेहतर है और इससे होनेवाली मृत्यु दर भी अन्य देशों के मुकाबले काफी कम है। देश में कोरोना की टेस्टिंग और ट्रेसिंग भी अन्य देशों के मुकाबले बड़ी संख्या में हो रही है। वहीं इस मामले में देश में नंबर एक राज्य बन गया है उत्तर प्रदेश। सीएम योगी आदित्यनाथ कोरोना से लड़ाई में हर चीज की समीक्षा खुद कर रहे हैं और लगातार इसको लेकर दिशा-निर्देश भी जारी कर रहे हैं। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में उत्तर प्रदेश की स्थिति बहुत बेहतर है। उत्तर प्रदेश कोरोना टेस्टिंग के मामले में सबसे बेहतर राज्य है।

कोरोना से लड़ाई में उत्तर प्रदेश ने एक और रिकॉर्ड कायम किया है। 30 सितम्बर तक के ताजा आंकड़े के अनुसार यूपी में कोरोना जांच की संख्या 1 करोड़ पहुंच गई है। पूरे देश में ये सबसे ज्यादा है। ऐसे में जाहिर तौर पर यूपी ने वो कर दिखाया है जो देश का कोई राज्य नहीं कर पाया है। इससे पहले विपक्षी इस बात को लेकर योगी सरकार को घेरने की कोशिश करते रहते थे कि इतने बड़े प्रदेश में जांच इतनी कम हो रही है जिसकी वजह से कोरोना के मामले सामने नहीं आ पा रहे हैं। अब योगी सरकार के इस प्रयास की वजह से विपक्षियों की भी बोलती बंद हो गई है।

सीएम योगी आदित्यनाथ के सचिव आलोक कुमार ने इस बात की जानकारी देते हुए खुशी जाहिर की है कि प्रदेश में कोरोना टेस्टिंग की संख्या एक करोड़ के पार पहुंच गई है। साथ ही साथ सुकून की बात ये है कि इतनी जांचों के बावजूद प्रदेश में संक्रमण दर 4 फीसदी ही बना हुआ है। यानी प्रदेश में इस वायरस का तेज प्रसार नहीं हो रहा है। जहां पहले अंदेशा जताया जा रहा था कि जैसे-जैसे जांच की रफ्तार बढ़ेगी वैसे-वैसे संक्रमण के मामले भी प्रदेश में बढ़ी संख्या में सामने आयेंगे। लेकिन, सरकार के लिए तसल्ली की बात ये है कि जांचों की संख्या बढ़ाये जाने के बाद भी संक्रमण दर में बढ़ोतरी दर्ज नहीं की गई है।

अच्छी बात यह है कि जांच बढ़ाए जाने के साथ प्रदेश में संक्रमण की रफ्तार में अब गिरावट देखी जा रही है। प्रदेश में संक्रमण दर का 4 फीसदी पर रूका रहना इस बात की गवाही दे रहा है। वहीं प्रदेश में हर रोज 50 हजार से ज्यादा जाचें रियल टाइम आरटी पीसीआर से की जा रही है।

प्रदेश में कोरोना जांच की रफ्तार अगस्त महीने के पहले सप्ताह से काफी बढ़ायी गयी है। सबसे ज्यादा मरीज वाले राज्य महाराष्ट्र में अभी तक 67 लाख कोरोना जांच हो पाई है। इसी तरह आंध्र प्रदेश में 57 लाख, कर्नाटक में 48 लाख, और तमिलनाडु में 72 लाख जांच ही इस दौरान हो पाई है। ये सभी राज्य कोरोना के मामले में यूपी से आगे हैं। यूपी लगभग 4 लाख कोरोना मामले के साथ देश में पांचवें नम्बर पर है। अभी तक 5715 लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा बैठे हैं, जबकि 3 लाख 36 हजार से ज्यादा लोग इस बीमारी से रिकवर कर चुके हैं।

Exit mobile version