News Room Post

UP Board Exam Leak: पेपर लीक मामले में CM योगी का बड़ा एक्शन, दोषियों पर लगेगा NSA

Yogi adityanath on UPTET

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के 24 जिलों में दूसरी पाली में होने वाली 12वीं की अंग्रेजी परीक्षा का पेपर लीक लीक हो गया है। पेपर लीक की सूचना के बाद दूसरी पाली में होने वाली परीक्षा को उन सभी जिलों में तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है। पेपर लीक मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिए है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्रवाई करने की बात कही है। इसके अलावा मामले की जांच स्पेशल टास्क फोर्स को सौंप दी है।

शिक्षा मंत्री गुलाबो देवी को यूपी बोर्ड पेपर लीक होने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आगरा, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, बागपत, बदायूं, शाहजहांपुर, उन्नाव, सीतापुर, ललितपुर, महोबा, जालौन, चित्रकूट, अंबेडकरनगर, प्रतापगढ़, गोंडा, गोरखपुर, आजमगढ़, बलिया, वाराणसी, कानपुर देहात, एटा और शामली में प्रश्नपत्र लीक हुए हैं। वहीं,  ACS होम अवनीश अवस्थी ने बलिया के डीएम और एसपी से पेपर लीक मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। साथ ही जिले के DIOS को सस्पेंड कर दिया गया है।


बता दें कि, बीती 24 मार्च से यूपी बोर्ड की परीक्षा शुरू हुई थी। बोर्ड परीक्षा शुरू होने के बाद से ही कई जिलों से नकल की खबरें सामने आई थीं। बुधवार को ही देवरिया जिले में ग्राम प्रधान के घर यूपी बोर्ड की परीक्षा की कॉपियां लिखे जाने का मामला सामने आया था। रिपोर्ट्स की मानें तो बलिया जिले में बोर्ड का प्रश्नपत्र 500-500 रुपये में बिक रहा था। इसके बाद ही बुधवार को पेपर लीक होने के बाद परीक्षा रद्द कर दी गई है। पेपर लीक की खबर पर एक्शन लेते हुए बलिया के जिला विद्यालय निरीक्षक ब्रजेश कुमार मिश्रा को तुरंत प्रभाव से निलंबित किया गया। शिक्षा गुलाब देवी के निर्देश पर पेपर लीक प्रकरण में डीआईओएस को निलंबित किया गया है।

Exit mobile version