News Room Post

Uttar Pradesh के फिरोजाबाद में बीजेपी नेता पर चली ताबड़तोड़ गोलियां, अस्पताल में हुई मौत

Firozabad UP DK Gupta Fire

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आए दिन अपराधों का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। नया मामला फिरोजाबाद से है, जहां भारतीय जनता पार्टी के नेता डीके गुप्ता की निर्मम हत्या कर दी गई है। डीके गुप्ता भाजपा के मंडल के उपाध्यक्ष थे। शनिवार को हुई इस वारदात में अज्ञात बदमाशों ने उन्हें घेरकर उनपर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई। इस घटना को अंजाम देकर अपराधी मौके से फरार हो गए। जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में आगरा के पुष्पांजलि अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उनकी मौत हो गई। इस तरह से बीजेपी नेता की हत्या के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया है। गुस्साए लोगों ने सड़क पर निकलकर हंगामा किया। मौके पर पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंचे हुए हैं। मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र मिश्र ने कहा कि नगला बीच में दया शंकर गुप्ता की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

बता दें कि यह घटना तब हुई जब नारखी इलाके के नगला बीच गांव में अपनी दुकान पर बीजेपी मंडल उपाध्यक्ष दयाशंकर गुप्ता उर्फ डीके गुप्ता बैठ थे। इतने में एक बाइक पर सवार होकर तीन अज्ञात लोग वहां पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगने के बाद उन्हें आनन-फानन में आगरा के पुष्पांजलि अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उनकी मौत हो गई।

इस वारदात को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है, इसके चलते लोगों ने पचोखरा टूंडला मार्ग को जाम कर दिया। इस दौरान स्थानीय लोगों की पुलिस से काफी नोकझोंक भी हुई। सड़क पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। जहां यह घटना हुई, वह टूंडला इलाके में आता है और टूंडला विधनसभा में उपचुनाव है।

गौरतलब है कि 3 नवंबर को यहां वोट डाले जाने हैं। ऐसे में बीजेपी के मंडल उपाध्यक्ष दयाशंकर गुप्ता की इस तरह से तीन लोगों द्वारा हत्या कर फरार हो जाना, पुलिस महकमे पर प्रश्नचिन्ह लगाता है। लोगों में पुलिस के बड़े अधिकारियों के प्रति काफी गुस्सा है।

Exit mobile version