News Room Post

31 अगस्त तक बंद रहेंगे यूपी में सभी स्कूल कॉलेज, 5 अगस्त से खुल सकेंगे जिम मगर इन शर्तों के साथ

नई दिल्ली। यूपी की सरकार ने लॉकडाउन के सिलसिले में नई एडवाइजरी जारी की है। इसके मुताबिक सभी स्कूल कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान 31 अगस्त तक बंद रहेंगे। इस बीच ऑनलाइन शिक्षा हेतु कार्यक्रम जारी रहेगा समस्त सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क थिएटर, बार, सभागार, असेंबली हॉल बंद रहेंगे।

योग संस्थान जिम 5 अगस्त से खुल सकेंगे लेकिन उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्राएं, मेट्रो रेल सेवाएं, सभी राजनीतिक, समाजिक गतिविधियां बंद रहेंगी।15 अगस्त के दिन राष्ट्रीय ध्वज,राज्य, जिला तहसील,नगर निगम और पंचायत के स्तर पर ‘एट होम’ कार्यक्रम किए जाएंगे। इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कार्यक्रम हो सकेंगे।

यूपी में लॉकडाउन केवल कंटेनमेंट जोन तक ही सीमित रहेगा। लॉकडाउन कंटेनमेंट जोन में 31 अगस्त 2020 तक लागू रहेगा। प्रत्येक शुक्रवार रात 10:00 बजे से सोमवार सुबह 5:00 बजे तक प्रतिबंध पहले की तरह ही लागू रहेंगे।

इसके अलावा 65 साल से अधिक आयु के व्यक्ति साथ ही अन्य बीमारी से ग्रसित व्यक्ति गर्भवती स्त्रियां और 10 साल की आयु के नीचे के बच्चों को बाहर निकलने से पहले के लिए पूर्व के नियम ही लागू रहेंगे।

Exit mobile version