News Room Post

सीतापुर : सिपाही ने बरसाईं दरोगा पर बीच सड़क पर लाठियां, किया गया निलंबित

सीतापुर। उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन के बीच योगी सरकार की पुलिस सड़कों पर पहरा दे रही है। लोगों को घरों में रखने के लिए लाठी का प्रयोग भी खूब हो रहा है। मगर क्या हो जब पुलिस की लाठी खुद पुलिस पर ही भारी पड़ जाए, क्योंकि उत्तर प्रदेश के सीतापुर में ऐसी ही घटना सामने आई है। जहां एक दरोगा पर बीच सड़क पर सिपाही ने अचानक लाठियां बरसा दीं।

दरअसल उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में दारोगा ने अपने हमराह दिवान से जब चेकिंग करने की बात कहीं तो सिपाही ने दारोगा को ही पीट डाला। सीतापुर के चौराहे पर जमकर हुआ ये हंगामा काफी देर तक चला। नगर क्षेत्र में जीआईसी चौराहे पर हुई घटना का संज्ञान लेते हुए एसपी ने तत्काल आरोपी सिपाही को निलंबित करते हुए जांच के आदेश दिए है।

बता दें लॉकडाउन को लेकर कोतवाली नगर में तैनात दारोगा रमेश चौहान की ड्यूटी नगर क्षेत्र में जीआईसी चौराहे पर लगी हुई थी। इनके साथ हमराह फोर्स में अभियोजन कार्यालय में तैनात दिवान राम आसरे यादव भी ड्यूटी पर थे। बताते है कि वाहन चेकिंग करते हुए दोपहर करीब 12 बजे दरोगा रमेश चौहान ने दिवान रामा आसरे को चेकिंग के लिए कहा। जिसके बाद गुस्साए सिपाही राम आसरे ने लाठी उठाकर दरोगा जी पर बरसानी शुरू कर दी।

इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें दरोगा और दिवान के बीच हाथापाई भी साफ देखी जा सकती है। दीवान पर आरोप है कि वो दारोगा की बात अनसुनी कर कुर्सी पर आराम करता रहा। इसी को लेकर दोनों के बीच अचानक से कहासुनी शुरू हो गई। बात बिगड़ी तो कुछ ही लम्हों के भीतर चौराहे पर दोनों आपस में गुंथ गए।

इस मामले में शहर कोतवाल अंबर सिंह के मुताबिक सिपाही राम आसरे यादव ने झगड़ा करते हुए दो-तीन डंडे दरोगा रमेश चौहान को जड़ दिए। जिससे दरोगा को काफी चोट भी आई है। इस वीडियो और घटना के सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक ने कुल मामले को संज्ञान में लेते हुए राम आसरे यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए जांच के आदेश दे दिए है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में कई ऐसी घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं जहां सिपाही दरोगा पर हमलावर हुए हैं।

Exit mobile version