News Room Post

Uttarakhand: बीमार गाय का पता लगते ही ITBP के जवानों ने किया कुछ ऐसा, सब करने लगे सैल्यूट…

ITBP

नई दिल्ली। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) के जवानों का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आईटीबीपी के जवान ने एक बार फिर मिसाल पेश की है। दरअसल गांव में एक बीमार गाय की पता लगते ही आईटीबीपी के जवान वहां पहुंच जाते है। इतना ही नहीं गाय की ज्यादा तबियत खराब देख जवान उसकी जान बचाने के लिए खुद पशु चिकित्सा शिविर तक ले जाते है, और उस बीमार गाय की जान बचा लेते है। इस वीडियो को आईटीबीपी ने अपने ट्विटर हैंडल पर खुद शेयर किया है। ये घटना उत्तराखंड के जोशीमठ के रेनी गांव की है।

आईटीबीपी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, उत्तराखंड के एक सुदूर ग्राम में बीमार गौ का इलाज़ कर जीवन रक्षा, गंभीर रूप से बीमार गाय का इलाज 1 बटालियन आईटीबीपी की टीम ने उत्तराखंड के जोशीमठ के रेनी गांव में किया, ताकि उसकी जान बचाई जा सके। ग्रामीणों के पशुओं के इलाज के लिए ITBP द्वारा गांव में एक पशु चिकित्सा शिविर भी आयोजित किया गया।

वहींं सोशल मीडिया पर आईटीबीपी के जवानों के इस काम की जमकर तारीफ हो रही है। लोगों ने उनके इस कार्य की प्रंशसा करते हुए उन्हें सैल्यूट कर रहे है।

बता दें कि इससे पहले भी आईटीबीपी के जवान कई बार इस तरह की मिसाल कायम पेश कर चुके है। जवानों ने पिथौरागढ़ के एक स्थानीय निवासी के शव को आठ घंटे तक कंधों पर उठाकर 25 किलोमीटर दूर सड़क तक पहुंचाया।

Exit mobile version