News Room Post

Vaccination: बच्चों के लिए बड़ी खुशखबरी, 16 मार्च से लगेगी 12-14 साल के बच्चों को वैक्सीन

नई दिल्ली। केंद्र सरकार आगामी 16 मार्च से बच्चों को कोरोना के कहर से सुरक्षित रखने हेतु टीकाकरण अभियान की शुरूआत करने के जा रही है। इस अभियान के तहत 12, 13 और 14 वर्ष के बच्चों को टीका लगाया जाएगा। इसकी जानकारी खुद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने दी है। स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर कहा कि मेरा बच्चों के परिजनों व 60+ आयुवर्ग के लोगों से आग्रह है की वैक्सीन जरूर लगवाए। साथ ही 60+ आयु के लोग अब प्रिकॉशन डोज भी लगवा पाएंगे। कोई दोमत नहीं यह कहने में सरकार के इस कदम से कोरोना का कहर अब अपने न्यून स्तर पर पहुंच चुका है।

गौरतलब है कि कोरोना की पहली और दूसरी लहर से रूबरू होने के बाद अब भारत कोरोना के खिलाफ कई ऐसे तंत्र स्थापित कर चुका है, जो कि आगामी दिनों में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हमारे लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं। मौजूदा वक्त में कोरोना कहर बिल्कुल ही न्यून है, लेकिन सरकार अब अपनी तरफ से कोई भी गफलत अपनी झोली में नहीं बटोरना चाहती है, लिहाजा बच्चों के बीच में टीकाकरण अभियान चलाने की शुरूआत की गई है।

Exit mobile version