नई दिल्ली। वंदे भारत एक्सप्रेस लगातार एक के बाद एक हादसों का शिकार हो रही है। गौरतलब है कि नई शुरू हुई सेमी-हाई स्पीड ट्रेन ने एक दिन पहले चार भैंसों को टक्कर मार दी थी और इसके आगे के एक हिस्से को बदलना पड़ा था। अब एक बार फिर इसी ट्रेन ने शुक्रवार को गुजरात के आणंद स्टेशन के पास एक गाय से टक्कर मार दी है। जिससे ट्रेन का अगला हिस्सा मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद एक रेलवे अधिकारी ने इस बारे में जानकारी दी।
शुक्रवार की घटना अपराह्न तीन बजकर 48 मिनट पर मुंबई से 432 किलोमीटर दूर आणंद में घटित हुई। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि ट्रेन के अगले हिस्से को मामूली क्षति हुई है। लेकिन इसके बाद भी रेल में मौजूद सभी यात्री पूर्ण रूप से सुरक्षित हैं।