नई दिल्ली। वंदे भारत एक्सप्रेस लगातार एक के बाद एक हादसों का शिकार हो रही है। गौरतलब है कि नई शुरू हुई सेमी-हाई स्पीड ट्रेन ने एक दिन पहले चार भैंसों को टक्कर मार दी थी और इसके आगे के एक हिस्से को बदलना पड़ा था। अब एक बार फिर इसी ट्रेन ने शुक्रवार को गुजरात के आणंद स्टेशन के पास एक गाय से टक्कर मार दी है। जिससे ट्रेन का अगला हिस्सा मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद एक रेलवे अधिकारी ने इस बारे में जानकारी दी।
दुर्घटना के बाद गुजरात के आणंद में बोलते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पटरियों पर मवेशियों के साथ टकराव आम बात है और सेमी-हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन को डिजाइन करते समय इसे ध्यान में रखा गया है। इसलिए इसपर चिंता करने की उतनी बात नहीं है। इसके बाद रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि ताजा घटना में ट्रेन को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है, और अगले हिस्से को मामूली रूप से नुकसान हुआ है।
शुक्रवार की घटना अपराह्न तीन बजकर 48 मिनट पर मुंबई से 432 किलोमीटर दूर आणंद में घटित हुई। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि ट्रेन के अगले हिस्से को मामूली क्षति हुई है। लेकिन इसके बाद भी रेल में मौजूद सभी यात्री पूर्ण रूप से सुरक्षित हैं।
गौरतलब है कि यह देश में तीसरी वंदे भारत ट्रेन है। इससे पहले नई दिल्ली और वाराणसी तथा नई दिल्ली और माता वैष्णो देवी कटरा के बीच वंदे भारत ट्रेनें चलाई जा रही हैं। यह ट्रेन गांधीनगर से अहमदाबाद होते हुए मुंबई तक जाती है फिर वापस इसी रूट से होकर गांधीनगर वापस आती है।