News Room Post

Balasore Train Accident: गोवा से मुंबई जाने वाले वंदे भारत ट्रेन उद्घाटन समारोह रद्द, पीएम मोदी आज दिखाने वाले थे हरी झंडी

Balasore Train Accident

नई दिल्ली। ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार को भयंकर रेल हादसा हो गया है। इस रेल हादसे में अबतक 233 लोगों की जान चले गई है, जबकि 1000 से ज्यादा यात्री घायल हुए है। बताया जा रहा है कि बालासोर के बहानागा स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस और हावड़ा एक्सप्रेस बेपटरी होने के बाद मालगाड़ी से टक्कर गई। हादसे के बाद से बड़े पैमाने पर राहत और बचाव अभियान चलाया जा रहा है। मौके पर सेना भी बचाव के काम में जुटी हुई है। वायुसेना के हेलीकाप्टर भी मौके पर तैनात है। वहीं हादसे के जांच के आदेश दे दिए है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक घटनास्थल पर पहुंचे और हालत का जायजा लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने बालासोर हादसे पर दुख जताया है। देशभर के लोगों ने भी हादसे पर दुख व्यक्त किया है। इसी बीच ओडिशा ट्रेन हादसे को देखते हुए गोवा-मुंबई के बीच चलने वाली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को पीएम मोदी आज हरी झंडी दिखाने वाले थे। लेकिन अब इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है।

वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रधानमंत्री शनिवार को गोवा-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात देने जा रहे थे। लेकिन ओडिशा में हुए भीषण ट्रेन हादसे को देखते हुए स्थगित कर दिया गया है। कार्यक्रम के लिए रेलमंत्री मडगांव रेलवे स्टेशन पहुंचना था। मगर बालासोर ट्रेन हादसे के बाद उनके मौके पर जाना पड़ा है।

पीएम मोदी देशवासियों को 19वीं वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात देने वाले थे। हालांकि अब प्रोग्राम को रद्द करना पड़ा है। गौरतलब है कि इससे पहले 29 मई को पीएम मोदी ने असम की जनता को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात दी थी। बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने बालासोर में हुए ट्रेन हादसे पर दुख जताया। हादसे में मारे वाले परिजनों को रेलवे की तरफ से 10 लाख का मुआवजा देने का ऐलान किया है, जबकि पीएम राहत कोष से 2-2 लाख रुपये देने की घोषणा की गई है।

 

Exit mobile version