News Room Post

Nagaland Landslide Video: सड़क पर खड़ी थी गाड़ियां तभी पहाड़ से गिरी बड़ी चट्टान, 3 सेकंड में कर दिया चकनाचूर, देखें वीडियो

Landslide Nagaland

नई दिल्ली। मानसून के आगमन के साथ ही बारिश का सिलसिला शुरू हो जाता है। कब-किस वक्त बारिश हो जाए कुछ नहीं कहा सकता। इस मानसूनी सीजन में जहां कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात हैं तो कई जगहों पर लैंडस्लाइड की घटनाएं हो रही है। सोशल मीडिया पर लगातार इससे जुड़े वीडियोज भी सामने आ रहे हैं। अब इस वक्त सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वायरल हो रहे वीडियो में लैंडस्लाइड का ऐसा भयानक रूप देखने को मिल रहा है जिसे देख आपका दिल भी सहम जाएगा।

कहां का है वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है वो नागालैंड का है। यहां, नेशनल हाईवे 29 पर खड़ी गाड़ियों पर एकाएक चट्टानें पहाड़ से टूटकर गिर पड़ी। इस हादसे में 2 लोगों की मौत की खबर है तो वहीं, कहा जा रहा है कि तीन लोग इस हादसे में घायल हुए हैं।

यहां देखें वायरल हो रहा वीडियो

सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि  नेशनल हाइवे 29 पर कुछ गाड़ियां खड़ी है। तभी अचानक पहाड़ से एक बड़ी चट्टान नीचे खड़ी काली रंग की गाड़ी पर जा गिरती है। चट्टान के गिरने के कुछ ही सेकंड में नई गाड़ी पिचकर कर कबाड़ा हो जाती है। वहीं, इसके बाद वो चट्टान पास खड़ी दूसरी कार से जा लगती है। जिससे वो कार पलट जाती है। इस हादसे में 2 लोगों की जान चली गई है। वहीं, कुल तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि पहाड़ से चट्टान गिरने का ये हादसा शाम 5 बजे के करीब हुआ। हादसे का ये पूरा वीडियो पीछे खड़ी कार के डैश कैम में कैद हो गया था जो अब वायरल हो रहा है।

आपको बता दें कि जिस जगह पर ये चट्टानें गिरी हैं उस जगह को ‘पाकला पहार’ कहा जाता है। कहा जाता है कि इस जगह पर अक्सर ही चट्टानों के टूटकर गिरने की घटनाएं होती रहती हैं। फिलहाल इस मामले में नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो द्वारा मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए देने की बात कही गई है। साथ ही जो लोग हादसे में घायल हुए हैं उन्हें जरूरी मदद दी जाएगी।

Exit mobile version