News Room Post

Kamal Khan Death News: नहीं रहे वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान, CM योगी ने जताया दुख

Kamal Khan and Yogi

नई दिल्ली। शुक्रवार को सीनियर पत्रकार कमाल खान का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 61 साल के थे। कमाल खान एनडीटीवी के एग्जीक्युटिव एडिटर थे। बतौर पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। खासकर उन्होंने रिपोर्टिंग का अंदाज बिल्कुल ही अलग था जो कि लोगों को काफी पसंद था। शुरुआत उन्होंने प्रिंट मीडिया से की थी। इसके बाद वह अंत तक  एनडीटीवी के साथ जुड़े रहे। इतना पत्रकारिता में शानदार योगदान के लिए उन्हें रामनाथ गोयनका और राष्ट्रपति के द्वारा गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार मिला था। वहीं उनके निधन की खबर से पूरी पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई राजनेताओं ने उनके निधन पर दुख व्यक्त किया है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उनके शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना है। पत्रकारिता की यह अपूरणीय क्षति है। कमाल चौथे स्तंभ और निष्पक्ष पत्रकारिता के एक मजबूत प्रहरी थे। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी उनके निधन पर दुख जाहिर किया है।

उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम और बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर लिखा, ”एनडीटीवी से जुड़े प्रतिष्ठित व जाने-माने टीवी पत्रकार कमाल ख़ान की अचानक ही निधन के ख़बर अति-दुःखद तथा पत्रकारिता जगत की अपूर्णीय क्षति। उनके परिवार व उनके सभी चाहने वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदना। कुदरत सबको इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे, ऐसी कुदरत से कामना।”

 

Exit mobile version