News Room Post

Video: एयरपोर्ट पर नमाज पढ़ने वाले व्यक्ति ने आर माधवन को व्यायाम करने से रोका तो पढ़ने लगे गायत्री मंत्र, Decoupled का वायरल वीडियो

namaj airport

नई दिल्ली हाल ही में रिलीज हुई नेटफ्लिक्स सीरीज़ डिकॉउल्ड जिसमें अभिनेता आर माधवन और सुरवीन चावला हैं इसका एक छोटा सा क्लिप इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है इस सीरीज को सकारात्मक और नकारात्मक दोनों समीक्षाएं मिली हैं लेकिन सोशल मीडिया पर इसकी खूब काफी चर्चा हो रही है। वायरल हो रहे वीडियो क्लिप में आर माधवन, जो इस सीरीज में मुख्य पात्र आर्य अय्यर की भूमिका निभा रहे हैं इसमें दिखाया गया है कि वे दिल्ली हवाई अड्डे पर एक कक्ष में स्ट्रेचिंग का अभ्यास करने की कोशिश करते हैं तो नमाज पढ़ रहा एक व्यक्ति उन्हें रोकने की कोशिश करता है। इसके जवाब में आर माधवन ने जो किया उसी वजह से इस वेबसीरीज की खूब चर्चा हो रही है

आपको बता दें कि इस सीरीज के एक भाग में दिखाया गया है कि आर माधवन दिल्ली एयरपोर्ट के एक प्रार्थना भवन में जाते हैं जहां पहले से ही एक व्यक्ति नमाज अदा कर रहा होता है कुछ देर तक तो आर माधवन ठीक उसी तरह का व्यवहार करते हैं जैसे वहां पर पहले से मौजूद व्यक्ति नमाज अदा करते हुए करता है लेकिन जब वो आर माधवन की तरफ देखता है तो उस वक्त माधवन सीरीज में स्ट्रेचिंग का अभ्यास करने की कोशिश करते दिखाई देते हैं इस पर नमाज करने वाला व्यक्ति इन्हें टोक देता है

नमाज अदा कर रहा व्यक्ति आर माधवन से कहता है कि आप यहां क्या कर रहे हो? आर माधवन कहते हैं कि भाई मेरे गर्दन में दर्द है नमाज कर रहे आदमी ने मना कर दिया, वह माधवन से साफ-साफ कहता है कि वह प्रार्थना कक्ष के अंदर स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज नहीं कर सकता। नमाज कर रहा व्यक्ति हवाई अड्डे के कर्मचारियों से भी इस बात की शिकायत करता है। वे माधवन से कहते हैं कि उन्हें यहां व्यायाम करने की अनुमति नहीं है क्योंकि ये कमरा केवल प्रार्थना के लिए है।

देखिए वीडियो 

इसके बाद माधवन गायंत्री मंत्र का जाप करते हुए स्ट्रेचिंग व्यायाम करना शुरू कर देते हैं। नमाज़ कर रहे व्यक्ति अब यह तर्क नहीं दे सकता कि माधवन ‘प्रार्थना’ नहीं कर रहा है बल्कि व्यायाम कर रहे हैं। इसके बाद वो व्यक्ति चकित और क्रोधित हो जाता है। इतना क्लिप इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल है और लोग इस क्लिप को देखकर अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं।

#ChinaExposed: सोशल मीडिया पर सच का गला घोंट रहा चीन, काली करतूतों को छिपाने की साज़िश

Exit mobile version