newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: एयरपोर्ट पर नमाज पढ़ने वाले व्यक्ति ने आर माधवन को व्यायाम करने से रोका तो पढ़ने लगे गायत्री मंत्र, Decoupled का वायरल वीडियो

#Decoupled: नमाज अदा कर रहा व्यक्ति आर माधवन से कहता है कि आप यहां क्या कर रहे हो? आर माधवन कहते हैं कि भाई मेरे गर्दन में दर्द है। नमाज कर रहे आदमी ने मना कर दिया, वह माधवन से साफ-साफ कहता है कि वह प्रार्थना कक्ष के अंदर स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज नहीं कर सकता।

नई दिल्ली हाल ही में रिलीज हुई नेटफ्लिक्स सीरीज़ डिकॉउल्ड जिसमें अभिनेता आर माधवन और सुरवीन चावला हैं इसका एक छोटा सा क्लिप इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है इस सीरीज को सकारात्मक और नकारात्मक दोनों समीक्षाएं मिली हैं लेकिन सोशल मीडिया पर इसकी खूब काफी चर्चा हो रही है। वायरल हो रहे वीडियो क्लिप में आर माधवन, जो इस सीरीज में मुख्य पात्र आर्य अय्यर की भूमिका निभा रहे हैं इसमें दिखाया गया है कि वे दिल्ली हवाई अड्डे पर एक कक्ष में स्ट्रेचिंग का अभ्यास करने की कोशिश करते हैं तो नमाज पढ़ रहा एक व्यक्ति उन्हें रोकने की कोशिश करता है। इसके जवाब में आर माधवन ने जो किया उसी वजह से इस वेबसीरीज की खूब चर्चा हो रही है

r madhawan

आपको बता दें कि इस सीरीज के एक भाग में दिखाया गया है कि आर माधवन दिल्ली एयरपोर्ट के एक प्रार्थना भवन में जाते हैं जहां पहले से ही एक व्यक्ति नमाज अदा कर रहा होता है कुछ देर तक तो आर माधवन ठीक उसी तरह का व्यवहार करते हैं जैसे वहां पर पहले से मौजूद व्यक्ति नमाज अदा करते हुए करता है लेकिन जब वो आर माधवन की तरफ देखता है तो उस वक्त माधवन सीरीज में स्ट्रेचिंग का अभ्यास करने की कोशिश करते दिखाई देते हैं इस पर नमाज करने वाला व्यक्ति इन्हें टोक देता है

r madhawan

नमाज अदा कर रहा व्यक्ति आर माधवन से कहता है कि आप यहां क्या कर रहे हो? आर माधवन कहते हैं कि भाई मेरे गर्दन में दर्द है नमाज कर रहे आदमी ने मना कर दिया, वह माधवन से साफ-साफ कहता है कि वह प्रार्थना कक्ष के अंदर स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज नहीं कर सकता। नमाज कर रहा व्यक्ति हवाई अड्डे के कर्मचारियों से भी इस बात की शिकायत करता है। वे माधवन से कहते हैं कि उन्हें यहां व्यायाम करने की अनुमति नहीं है क्योंकि ये कमरा केवल प्रार्थना के लिए है।

देखिए वीडियो 

इसके बाद माधवन गायंत्री मंत्र का जाप करते हुए स्ट्रेचिंग व्यायाम करना शुरू कर देते हैं। नमाज़ कर रहे व्यक्ति अब यह तर्क नहीं दे सकता कि माधवन ‘प्रार्थना’ नहीं कर रहा है बल्कि व्यायाम कर रहे हैं। इसके बाद वो व्यक्ति चकित और क्रोधित हो जाता है। इतना क्लिप इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल है और लोग इस क्लिप को देखकर अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं।

#ChinaExposed: सोशल मीडिया पर सच का गला घोंट रहा चीन, काली करतूतों को छिपाने की साज़िश