नई दिल्ली। सोशल मीडिया (Social Media) पर इस वक्त एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा है। इस वीडियो में एक कपल स्कूटी चलाते हुए ऐसी हरकत करा रहा है जो देखकर पुलिस अब इनके पीछे पड़ गई है। वीडियो (Viral Video) सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स भी वीडियो देखने के बाद गुस्सा जाहिर करते हुए स्कूटी (Scooty) सवार कपल की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। तो चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…
राजधानी लखनऊ (Lucknow) का है वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो लखनऊ (Lucknow) के हजरतगंज(Hazratganj) इलाके का बताया जा रहा है। इस वीडियो में एक लड़का और लड़की स्कूटी पर नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है एक लड़का स्कूटी चला रहा है। इस दौरान लड़की स्कूटी पर आगे लड़के को गले लगकर बैठी है। चलती स्कूटी पर लड़की कई बार उसे किस भी करती है।
तहजीब के शहर लखनऊ में बेशर्मी.. हजरतगंज में जान को जोखिम में डालकर सरेशाम स्कूटी पर बेशर्मी करते युवक-युवती का वीडियो हुआ वायरल.. लखनऊ की ट्रैफिक पुलिस को ये स्टंटबाज जोड़ा नहीं दिखा.. @Uppolice @lkopolice @dcptrafficlko pic.twitter.com/8SOfrHYuxU
— Vivek K. Tripathi (@meevkt) January 17, 2023
इस वीडियो को पीछे चल रहे एक बाइक सवार युवक ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया जो अब सोशल मीडिया पर छा गया है। लोग सोशल मीडिया पर वीडियो को देखने के बाद गुस्सा जता रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स मांग कर रहे हैं कि वीडियो में नजर आ रहे कपल की गिरफ्तारी हो ताकि इन्हें सबक मिल सके।
थाना हजरतगंज प्रकरण के सम्बन्ध में । (1/2)@Uppolice pic.twitter.com/H9nhUSQCYR
— LUCKNOW POLICE (@lkopolice) January 18, 2023
इधर पुलिस भी वीडियो सामने आने के बाद चौकन्नी हो गई है। हजरतगंज इंस्पेक्टर अखिलेश मिश्रा ने इस मामले को लेकर कहा कि वीडियो के आधार पर युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। युवती नाबालिग है। वीडियो के आधार पर इनके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।