News Room Post

Vijay Diwas 2020: नेशनल वॉर मेमोरियल पर पीएम मोदी ने प्रज्जवलित की ‘स्वर्णिम विजय मशाल’

PM Narendra Modi

नई दिल्ली। साल 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध (India-Pakistan War) के आज 50 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज दिल्ली में नेशनल वॉर मेमोरियल पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh), सीडीएस बिपिन रावत (Bipin Rawat) और तीनों सेनाओं के प्रमुख मौजूद रहें। गौरतलब है कि 16 दिसंबर को भारत में विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी दिन पाकिस्तान के खिलाफ 1971 में भारत को जीत मिली थी और एक देश के रूप में बांग्लादेश अस्तित्व में आया था।

यहां पीएम मोदी ने 4 स्वर्णिम विजय मशाल प्रज्जवलित किए। इन मशालों को देश के अलग अलग कोनों में ले जाया जाएगा। इन स्थानों में वो गांव भी शामिल हैं जहां के जवानों को 1971 के युद्ध में परमवीर चक्र और महावीर चक्र से सम्मानित किया गया था।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने राष्ट्रीय समर स्मारक पर स्वर्णिम विजय वर्ष के लोगो (Logo) का अनावरण किया।

Exit mobile version