News Room Post

Vinesh Phogat Wins Julana Seat In Haryana Assembly Election 2024: सियासत के पहले मैच में विनेश फोगाट को जीत का मेडल, हरियाणा की जुलाना सीट कब्जे में की

Vinesh Phogat Wins Julana Seat In Haryana Assembly Election 2024: तमाम घरेलू और अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिताओं में विनेश फोगाट ने मेडल हासिल किए। अब सियासत के पहले मैच में भी वो जीत का मेडल जीत चुकी हैं। हरियाणा में अपने ससुराल की सीट जुलाना में विनेश फोगाट ने 6000 से ज्यादा वोट से जीत दर्ज की।

जुलाना (हरियाणा)। तमाम घरेलू और अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिताओं में विनेश फोगाट ने मेडल हासिल किए। अब सियासत के पहले मैच में भी वो जीत का मेडल जीत चुकी हैं। हरियाणा में अपने ससुराल की सीट जुलाना में विनेश फोगाट ने 6000 से ज्यादा वोट से जीत दर्ज की। विनेश फोगाट को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया था। अब विनेश फोगाट हरियाणा की विधानसभा में राजनीति के दांव-पेच चलती नजर आएंगी। जुलाना सीट पर जीत दर्ज करने के बाद विनेश फोगाट ने क्या कहा, ये सुनिए।

हरियाणा की जुलाना सीट पर विनेश फोगाट को काफी समर्थन भी मिल रहा था। जुलाना सीट पर वोटों की गिनती के दौरान विनेश फोगाट कई बार बीजेपी प्रत्याशी के मुकाबले में पिछड़ भी गईं, लेकिन 15 राउंड के बाद जब वोटों की गिनती खत्म हुई, तो विनेश फोगाट ने जुलाना सीट पर बाजी मार ली। विनेश फोगाट को जुलाना सीट पर 65080 वोट मिले। वहीं, बीजेपी के प्रत्याशी को 57396 वोट ही हासिल हो सके। 2019 में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस जुलाना सीट पर 12 फीसदी वोट हासिल कर तीसरे नंबर पर रही थी। इस बार विनेश फोगाट ने जुलाना सीट कांग्रेस की झोली में डाल दी।

विनेश फोगाट के पर्चा दाखिल करते वक्त भी दीपेंद्र हुड्डा उनके साथ थे। फोटो सौजन्यः दैनिक भास्कर।

विनेश फोगाट भले ही जुलाना जीत गईं, लेकिन उनका मुद्दा कांग्रेस के लिए बाकी हरियाणा में काम आता नहीं दिख रहा। भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बेटे दीपेंद्र हुड्डा लगातार विनेश फोगाट के साथ देखे जा रहे थे। पेरिस ओलंपिक से जब विनेश फोगाट दिल्ली लौटीं, उस वक्त भी दीपेंद्र हुड्डा उनके साथ दिखे थे। आरोप ये भी लगा कि दीपेंद्र हुड्डा को कुश्ती संघ का अध्यक्ष बनवाने और हरियाणा में कांग्रेस की मदद के वास्ते विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक ने बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाया। हालांकि, तीनों पहलवानों ने सियासी वजह से आंदोलन के आरोपों को गलत बताया। बहरहाल, अब देखना है कि विनेश फोगाट हरियाणा विधानसभा में किस तरह सियासत के अखाड़े में अपना दमखम दिखाती हैं।

Exit mobile version