News Room Post

Gujarat: PM मोदी के गुजरात दौरे से पहले वडोदरा में हिंसक झड़प, पथराव में टूटीं कई गाड़ियां, 4 लोग भी घायल 

gujarat-vadodara-violent

नई दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर होंगे। पीएम मोदी यहां कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। अपने दौरे के दौरान पीएम मोदी गांधीनगर, बनासकांठा, जामनगर और दाहोद में कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे लेकिन पीएम मोदी के इस दौरे से पहले गुजरात में वडोदरा के रावपुरा इलाके में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है ये पूरा बवाल दो मोटरसाइकिल आपस में टकराने से शुरू हुआ बाद में पथराव तक जा पहुंचा। एक गुट ने आरोप लगाया है कि दूसरे गुट की तरफ से पत्थर फेंका गया। घटना में चार लोगों के घायल होने की खबर है जबकि 10 से गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई है।

पीएम मोदी के दौरे से पहले हुए इस बवाल को लेकर पुलिस भी सतर्क हो गई है। पुलिस ने मामले में तत्काल कार्यवाही करते हुए इलाके की घेराबंदी कर ली और मामला शांत करवा लिया है। वहीं, इस मामले पर वडोदरा के पुलिस कमिश्नर शमहर सिंह का कहना है कि “रावपुरा इलाके में एक्सीडेंट के बाद दो समूहों के बीच झड़प हो गई। इस घटना में कुछ लोग घायल हुए हैं। शहर में फिलहाल शांति है। पुलिस टीम पेट्रोलिंग कर रही है। अन्य फोर्स को भी हमने मंगाया है। लोगों से अपील है कि वे किसी भी तरह की अफवाह पर विश्वास नहीं करें।”

रामनवमी पर दो इलाकों में हुई थी झड़प

इससे पहले रामनवमी के जुलूस के दौरान गुजरात के हिम्मतनगर और खंभात शहरों में दो समुदायों के बीच सांप्रदायिक झड़प देखने को मिली थी। खंभात में हुई सांप्रदायिक झड़प में एक व्यक्ति की जान भी चली गई थी, जबकि एक अन्य घायल हो गया था। पुलिस अधिकारियों का कहना था कि सांप्रदायिक झड़पों के दौरान पुलिस को पथराव करने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े थे। बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस अदानोम घेब्रेयसस की भी तीन दिवसीय गुजरात यात्रा सोमवार से शुरू होगी। इस दौरान वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कुछ कार्यक्रमों में भाग भी लेंगे।

Exit mobile version