News Room Post

Pakistan Begging: पाकिस्तान तो कटोरा लेकर दुनिया में घूम रहा ही है अब उसके लोग प्लेन में भी मांग रहे भीख!, देखिए वायरल Video

shehbaz sharif

नई दिल्ली। पाकिस्तान की माली हालत खराब है। वो कर्ज के लिए कटोरा लेकर दुनियाभर में घूम रहा है। पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार को अभी 3 अरब डॉलर का कर्ज मिला है। हालत अब ये है कि पाकिस्तान के लोग प्लेन में सवार यात्रियों तक से चंदे के नाम पर भीख मांगने लगे हैं। सुनकर आपको हैरत जरूर हो रही होगी, लेकिन हम जो वीडियो आपको दिखाने जा रहे हैं, उसे देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी कि भारत के साथ आजाद हुए पाकिस्तान की हालत क्या हो गई है। इस वीडियो में एक पाकिस्तानी प्लेन में बैठे लोगों से भीख मांगता दिख रहा है। वो इस भीख को मदरसा बनाने के नाम पर चंदे के तौर पर मांगता दिखा। वीडियो में प्लेन में यात्री अपनी सीटों पर बैठे हैं और पठान सूट पहना हुआ शख्स घूम-घूमकर उनसे चंदा देने के लिए कह रहा है।

मदरसे के लिए चंदे के तौर पर भीख मांग रहे शख्स के हाथ में एक चिट है। शायद ये प्लेन का टिकट होगा। वो लोगों से चंदा देने के लिए कहने के साथ ही उनको ‘आई लव यू’ भी कहता सुनाई दे रहा है। अब आप सोचिए कि पाकिस्तान और यहां के रहने वालों की माली हालत किस कदर खराब है कि वे प्लेन में भी भीख मांगते फिर रहे हैं। खास बात ये है कि इतने कर्ज में डूबने और आटा जैसी जरूरत की चीज न होने के बाद भी पाकिस्तान और वहां के लोगों को मदरसों से ज्यादा प्रेम है। वीडियो में शख्स मदरसे के लिए ही चंदा मांगता दिख रहा है। वीडियो कहां और कब का है, इसका पता नहीं चला है। देखिए ये वीडियो।

पाकिस्तान की बात करें, तो शहबाज शरीफ की सरकार को थोड़ा राहत देते हुए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने 3 अरब डॉलर का कर्ज देना मंजूर किया है। पाकिस्तान को इससे फौरी राहत तो मिलेगी। फिर भी आने वाले वक्त में उसका गुजारा करना मुश्किल होगा। पाकिस्तान को इस साल से लेकर 2024 तक 28 अरब डॉलर का कर्ज भी चुकाना है। अब पाकिस्तान की सरकार इस कर्ज को लौटाने के लिए पैसा कहां से लाएगी, इसे लेकर दुनियाभर में हैरत जताई जा रही है।

Exit mobile version