News Room Post

EC On President Election 2022: राष्ट्रपति चुनाव की तारीख का ऐलान, 25 जुलाई को देश को मिलेंगे नए महामहिम

president bhavana

नई दिल्ली। भारत का अगला राष्ट्रपति कौन होगा? देश को अगले महीने नए महामहिम मिल जाएंगे। इसी क्रम में गुरुवार को चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। इसके साथ ही चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। आपको बता दें कि देश के वर्तमान में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त होने जा रहे हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने गुरुवार को राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी अहम तारीखों की घोषणा कर दी हैं। उन्होंने बताया कि, राष्ट्रपति चुनाव के लिए 18 जुलाई को मतदान होगा। जबकि मतगणना 21 जुलाई को की जाएगी। वहीं नामाकंन की अंतिम तिथि 29 जून होगी। इसके साथ ही 25 जुलाई को देश के नए राष्ट्रपति शपथ लेंगे।

राजीव कुमार ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि, मतगणना के लिए विशेष इंक वाला कमल मुहैया कराया जाएगा। इसके साथ उन्होंने ये भी बताया कि यदि कोई चुनाव आयोग द्वारा दी गई कलम के अलावा दूसरे कलम का इस्तेमाल करता है तो उसका वोट अमान्य घोषित हो जाएगा।

भारत के राष्ट्रपति का चुनाव इलेक्टोरल कॉलेज के सदस्यों द्वारा किया जाता है, जिसमें संसद के निर्वाचित सदस्य और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी सहित सभी राज्य विधानसभाएं शामिल होती हैं। संसद और राज्य विधानसभा के मनोनीत सदस्य और विधान परिषद के सदस्य मतदान के पात्र नहीं हैं। राष्ट्रपति चुनाव में कुल 776 सांसद और 4,033 विधायक मतदान करेंगे। वोटों का कुल मूल्य (वैल्यू) 10,86,431 है। विधायकों के वोटों की वैल्यू 5,43,231 और सांसदों के वोटों की वैल्यू 5,43,200 है। 2017 में राष्ट्रपति चुनाव 17 जुलाई को हुए थे और परिणाम 20 जुलाई को घोषित किया गया था।

Exit mobile version