News Room Post

Assembly Election Karnataka: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कल होगा मतदान, सभी सीटों चुनाव आयोग बरत रहा सख्ती

Assembly Election Karnataka: चुनाव को लेकर पूरे प्रदेश के भीतर चुनाव आयोग ने सख्ती से अबतक काम किया है और अब आखिरी मतदान के लिए यानि 10 मई के लिए चुनाव आयोग तैयारियों को पूरा कर चुका है। स्वतंत्र, निष्पक्ष मतदान कराने और किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था की गई। राज्य पुलिस के अलावा अर्ध सैनिक बलों की कई कंपनियां तैनात की गई हैं। इसके अलावा पड़ोसी राज्यों से भी पुलिस फ़ोर्स को तैनात किया गया है।

muslim voter

नई दिल्ली। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव कल लिए काउंटडाउन आज खत्म हो गया है। कल यानि 10 मई को राज्य में वोटिंग होनी है। राज्य के भीतर इसको लेकर चुनाव आयोग और पुलिस प्रशासन सख्त है। लगातार कड़ी निगरानी की बीच सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। राज्य के भीतर सभी सीटों पर मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक चलेगा। विधानसभा के 224 सदस्यों के लिए राज्य के 5,31,33,054 मतदाता वोट डालेंगे। इसमें 2,67,28,053 पुरुष, और 2,64,00,074 महिलाएं तथा 4,927 ‘अन्य’ हैं। कुल 11.71 लाख लोग ऐसे हैं जो पहली बार मतदाता बने हैं। वोटिंग के लिये पूरे प्रदेश में 58,545 मतदान केंद्र स्थापित किए हैं, इसके बाद 13 मई को यानि चुनाव के तीसरे दिन परिणाम घोषित किए जाएंगे। अब देखने वाली बात ये होगी कि सभी दलों के भरसक प्रयासों के बीच कौन कर्नाटक की गद्दी पर बैठता है।


भारतीय जनता पार्टी ने राज्य के भीतर सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं जबकिकांग्रेस ने 223 प्रत्याशी चुनावी रणक्षेत्र में उतारे हैं। कुल मिलाकर सभी दलों को और निर्दलीय प्रत्याशियों को मिलाकर 2,615 उम्मीदवार अपनी किस्मत को आजमा रहे हैं। एक डाटा के मुताबिक इन प्रत्याशियों की लिस्ट में 2,430 पुरुष, 184 महिलाएं और एक अन्य लिंग का हैं। भारतीय जनता पार्टी ने सभी 224 सीटों पर अपने प्रत्‍याशी उतारे हैं, जबकि कांग्रेस 223 तथा जनता दल (सेक्‍यूलर) और आम आदमी पार्टी ने 209-209 सीटों पर प्रत्याशी खड़े किये हैं। राज्य में कुल 11,71,558 युवा मतदाता हैं, जबकि 5,71,281 दिव्यांग और 12,15,920 मतदाता 80 वर्ष से ज्यादा उम्र वाले हैं।

गौर करने वाली बात ये है कि चुनाव को लेकर पूरे प्रदेश के भीतर चुनाव आयोग ने सख्ती से अबतक काम किया है और अब आखिरी मतदान के लिए यानि 10 मई के लिए चुनाव आयोग तैयारियों को पूरा कर चुका है। स्वतंत्र, निष्पक्ष मतदान कराने और किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था की गई। राज्य पुलिस के अलावा अर्ध सैनिक बलों की कई कंपनियां तैनात की गई हैं। इसके अलावा पड़ोसी राज्यों से भी पुलिस फ़ोर्स को तैनात किया गया है।

Exit mobile version