News Room Post

Waqf Amendment Bill: लोकसभा से मंजूरी के बाद आज राज्यसभा में पेश होगा वक्फ संशोधन बिल, जानिए इसके जरिए पीएम मोदी ने क्या दिए अहम संदेश

Waqf Amendment Bill: वक्फ संशोधन बिल बुधवार देर रात लोकसभा से पास हो गया। लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल के पक्ष में 288 वोट पड़े। जबकि, विपक्ष की ओर से 232 सांसदों ने वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ वोट दिया। अब वक्फ संशोधन बिल आज राज्यसभा में लाया जाएगा। मोदी सरकार का इरादा है कि आज ही राज्यसभा में इसे पास कराकर जल्द से जल्द लागू कर दिया जाए। वक्फ संशोधन बिल के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी ने कई अहम संदेश भी दिए हैं।

नई दिल्ली। वक्फ संशोधन बिल बुधवार देर रात लोकसभा से पास हो गया। लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल के पक्ष में 288 वोट पड़े। जबकि, विपक्ष की ओर से 232 सांसदों ने वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ वोट दिया। अब वक्फ संशोधन बिल आज राज्यसभा में लाया जाएगा। मोदी सरकार का इरादा है कि आज ही राज्यसभा में इसे पास कराकर जल्द से जल्द लागू कर दिया जाए। वक्फ संशोधन बिल के संसद के दोनों सदनों से पास होने के बाद इससे संबंधित नियमावली भी बनानी होगी। जिसके आधार पर देशभर के वक्फ बोर्ड और केंद्रीय वक्फ परिषद आगे से काम करेंगे।

बीजेपी को वक्फ संशोधन बिल पर चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी और नीतीश कुमार की जेडीयू का समर्थन हासिल है। एनडीए के बाकी दल भी वक्फ संशोधन बिल का समर्थन कर रहे हैं। ऐसे में राज्यसभा में भी वक्फ संशोधन बिल के पास होने में कोई रोड़ा अटकता नहीं दिख रहा। राज्यसभा में अभी 236 सांसद हैं। संसद के इस उच्च सदन में बीजेपी के 98 सांसद समेत एनडीए के सांसदों की कुल संख्या 115 है। इसके अलावा 6 मनोनीत सांसद भी हैं। इन मनोनीत सांसदों के वोट के साथ राज्यसभा में सरकार के पक्ष में 121 सांसद होते हैं। जबकि, राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल को पास कराने के लिए 119 सांसद चाहिए।

वक्फ संशोधन बिल के पक्ष में चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार के अलावा एनडीए के सभी सहयोगी दलों को बीजेपी के साथ लाकर पीएम नरेंद्र मोदी ने बड़े संदेश भी दिए हैं। पीएम मोदी ने वक्फ संशोधन बिल पर सहयोगी दलों को साथ लाकर ये संदेश दिया है कि भले ही बीजेपी के पास खुद का बहुमत न हो, लेकिन वो कमजोर प्रधानमंत्री नहीं हैं। मोदी ने वक्फ संशोधन बिल के जरिए ये भी साफ कर दिया है कि वो अहम फैसले लेते रहेंगे। इसके अलावा वक्फ संशोधन बिल के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के राहुल गांधी समेत विपक्ष के उन नेताओं को भी जवाब दिया है, जो लोकसभा चुनाव का नतीजा आने के बाद कह रहे थे कि विपक्षी इंडी गठबंधन ने मोदी को कमजोर कर दिया है।

Exit mobile version