News Room Post

PM Modi: देश के पहले सूचना आयुक्त पर कांग्रेस-BJP के बीच तेज हुई जुबानी जंग, पीएम मोदी ने कह दी ऐसी बात

नई दिल्ली। आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए सभी पार्टियां एक्शन मोड में हैं। सभी पार्टियों की ओर से जनता को लुभाने के मकसद से कई लुभावने वादे किए जा रहे हैं। इसके अलावा विभिन्न दलों के बीच दोषारोपण का सिलसिला भी जारी है। खैर, अब आगामी दिनों में सूबे में सत्ता का ऊंट किस करवट बैठता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी, लेकिन उससे पहले आपको बता दें कि आज मध्य प्रदेश के सीधी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करने के क्रम में अपनी सरकार की उपलब्धियों से लोगों को अवगत कराया, तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस को आड़े हाथों भी लिया। आइए, आगे आपको विस्तार से बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा है।

क्या बोले पीएम मोदी ?

बता दें कि पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जोरदार निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जनता के हितों को परे रखकर सिर्फ और सिर्फ उन्हीं लोगों को वरीयता दी, जो उनकी चाटूकारिता करते हैं या दिल्ली दरबार में हाजरी लगाते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने आज तक इस देश के दलित और आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों के कल्याण के लिए कोई काम नहीं किया। कांग्रेस ने सिर्फ उन्हीं लोगों के विकास के लिए काम किया जो कि उनकी चाटूकारिता करते हैं।

मुझे दिन-रात गाली देती है कांग्रेस: PM मोदी

वहीं, पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए अपने बयान में कहा कि कांग्रेस मुझे दिन-रात गाली देती रहती है। अब कांग्रेस मुझे गाली देने की आड़ में पूरे ओबीसी समुदाय को ही गाली देने में लग गई है। वहीं, प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस को दलितों से कोई सरोकार नहीं है। यह लोग सिर्फ और सिर्फ अपने हित के लिए जातिगत जनगणना की मांग कर रहे हैं।

कांग्रेस ने किया दलितों का अपमान

इसके अलावा प्रधानमंत्री ने देश के पहले सूचना आयुक्त हीरालाल सामरिया का जिक्र करके भी कांग्रेस पर निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने कहा कि हीरालाल सामरिया के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होकर कांग्रेस ने दलितों का तिरस्कार किया है। इससे कांग्रेस की दलित विरोधी मानसिकता उजागर हो गई है। कांग्रेस अपने सियासी फायदे के लिए किसी से भी झूठ बोल सकती है। इन लोगों ने अपने फायदे के लिए युवाओं से झूठ बोला और लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए कई लुभावने वादे किए।

कौन हैं हीरालाल सामरिया

हीरालाल सामरिया देश के पहले केंद्रीय मुख्य सूचना आयुक्त हैं, जो कि राजस्थान के डीग जिले से आते हैं। उनके मुख्य सूचना आयुक्त बनने पर उनके गांव में जश्न का माहौल है। हीरालाल का जन्म 14 सितंबर 1960 को हुआ थ। 1985 में सामरिया का चयन प्रशासनिक सेवा के लिए हुआ था। सामरिया श्रम एवं रोजगार मंत्रालय में सचिव, अतिरिक्त सचिव के पद पर भी सेवा दे चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय अतिरिक्त सचिव के रूप में अपनी सेवा दी है।

Exit mobile version