News Room Post

Maharashtra: शिवसेना बनाम बीजेपी की जंग ने निजी रूप लिया, उद्धव ने कसा तंज तो फडणवीस की पत्नी ने दिया ये जवाब

amrita fadnavis and uddhav thakrey

मुंबई। महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी की सियासी जंग अब दोनों पार्टियों के नेताओं के परिवारों तक पहुंच गई है। शिवसेना के सुप्रीमो और राज्य के सीएम उद्धव ठाकरे ने नाम लिए बिना बीजेपी नेता और पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता पर तंज कसा था। इसके जवाब में अमृता ने ट्वीट कर उद्धव के साले के कथित भ्रष्टाचार की याद दिलाई है। उद्धव ठाकरे ने 2 मई को महाराष्ट्र दिवस के मौके पर कहा था कि मुझे लगता था कि एक ही व्यक्ति गाना गाता है। दरअसल, उद्धव का तंज इस पर था कि अमृता फडणवीस गाने का भी शौक रखती हैं। साथ ही वो बैंकर भी हैं।

उद्धव का ये तंज अमृता को पसंद नहीं आया। उन्होंने तुरंत ट्वीट कर उद्धव को उनके साले के कथित भ्रष्टाचार की याद दिला दी। अमृता ने ट्वीट में लिखा कि मुझे भी झटका लगा। पहले मुझे लगा था कि अरबपति सिर्फ आप हैं। अब पता लगा कि आपकी पत्नी के भाई भी अरबपति हैं। बढ़िया है। दरअसल, उद्धव ठाकरे के साले श्रीधर पाटणकर पर प्रवर्तन निदेशालय ED ने बीते दिनों कार्रवाई की थी। खुद को निशाना बनते देख अमृता फडणवीस ने इसी की याद उद्धव को दिलाई है।

उद्धव और अमृता की बयानों की जंग में मुंबई की मेयर किशोरी पेडणेकर भी कूद गईं। उन्होंने बयान दिया कि ठाकरे सरकार पर बोले बिना इन्हें प्रसिद्धि नहीं मिलती। हम ऐसे लोगों की बातों को चुटकुले की तरह लेते हैं। किशोरी के बोल इसके बाद बिगड़ भी गए। उन्होंने कहा कि ऐसे चिरकुटों पर हम ध्यान नहीं देते हैं। कुल मिलाकर अब मामला सियासत की जगह घर तक पहुंच रहा है और निजी आरोप-प्रत्यारोप के और बढ़ने के आसार महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी के बीच दिखने लगे हैं।

Exit mobile version