News Room Post

Watch Video: दिल्ली-NCR के प्रदूषण पर शख्स ने बनाया ऐसा सॉन्ग, अब सोशल मीडिया पर मचा रहा धूम

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली की आबोहवा बेहद ही खराब हो चुकी है। दमघोंटू हवा की वजह से दिल्लीवासियों का सांस लेना मुश्किल कर दिया है। दिल्ली AQI बेहद ही खतरनाक स्थिति में पहुंच गई है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खुले आम धज्जियां उड़ाई गई। दीवाली में जमकर आतिशबाजी की गई। जिसकी वजह वायु प्रदूषण खराब हो गया है। इसके चलते दिल्ली विश्व के सबसे प्रदूषित शहर में पहला स्थान पर आ गया है। वहीं दिल्ली की दमघोंटू हवा को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी वायरल हो रहा है। जिसमें दो शख्स फेमस सिंगर नुसरत फतेह अली खान का ‘तुम्हें दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी’ गाने को दिल्ली के प्रदूषण से जोड़ दिया। इस गाने के बोल है ‘तुम्हे क्लीन हवा भूल जानी पड़ेगी’। गाने के जरिए दोनों युवक ने दिल्ली-एनसीआर की वायु प्रदूषण की पोल खोलकर रख दी है।

सोशल मीडिया पर ये गाना तेजी से वायरल हो रहा है। वायु प्रदूषण पर बने इस सॉन्ग को लाखों लोग सुन चुके है और अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर भी कर रहे हैं। एक मिनट 9 सेंकड के इस वीडियो में देखा जा सकता है 2 शख्स दिखाई दे रहे है। जिसमें एक शख्स हारमोनियम और दूसरा गिटर लेकर बैठा हुआ है। गाने की शुरुआत ”तुम्हें क्लीन हवा भूल जानी पड़ेगी, दिल्ली-NCR में देखो। अस्थमा, Bronchitis से फिर ना बचोगे, बिल हॉस्पिटल का घटाकर तो देखो।” इसके अलावा दोनों युवक अपने गाने के जरिए चुनाव के वक्त वोट मांगने वाले नेताओं को भी निशाने पर ले रहे है।

यहां देखिए वायरल वीडियो-

जानकारी के अनुसार, एक का नाम निर्भय गर्ग है, वहीं गिटार बजाने वाले युवक का नाम वासुदेवम बताया जा रहा है। उधर सोशल मीडिया पर यूजर्स दोनों की क्रिएटिविटी की खूब प्रशंसा कर रहे है। इंटरनेट पर उनका ‘तुम्हे क्लीन हवा भूल जानी पड़ेगी” सॉन्ग धूम मचा रहा है। यूजर्स इस गाने पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे है।

आदित्य कमल नाम के यूजर ने लिखा, ”वाह, गज़ब प्रस्तुति….दिल्ली और नोएडा के दर्द को शब्दों और संगीत में क्या बखूबी उतारा है..!”

बता दें कि दिवाली के अगले दिन से राजधानी की हवा बेहद ही खतरनाक स्तर पहुंच गई है। जहरीली हवा की वजह से लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है, वहीं कुछ लोगों के आंखों में जलन की शिकायत भी हो रही है।

Exit mobile version