नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली की आबोहवा बेहद ही खराब हो चुकी है। दमघोंटू हवा की वजह से दिल्लीवासियों का सांस लेना मुश्किल कर दिया है। दिल्ली AQI बेहद ही खतरनाक स्थिति में पहुंच गई है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खुले आम धज्जियां उड़ाई गई। दीवाली में जमकर आतिशबाजी की गई। जिसकी वजह वायु प्रदूषण खराब हो गया है। इसके चलते दिल्ली विश्व के सबसे प्रदूषित शहर में पहला स्थान पर आ गया है। वहीं दिल्ली की दमघोंटू हवा को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी वायरल हो रहा है। जिसमें दो शख्स फेमस सिंगर नुसरत फतेह अली खान का ‘तुम्हें दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी’ गाने को दिल्ली के प्रदूषण से जोड़ दिया। इस गाने के बोल है ‘तुम्हे क्लीन हवा भूल जानी पड़ेगी’। गाने के जरिए दोनों युवक ने दिल्ली-एनसीआर की वायु प्रदूषण की पोल खोलकर रख दी है।
सोशल मीडिया पर ये गाना तेजी से वायरल हो रहा है। वायु प्रदूषण पर बने इस सॉन्ग को लाखों लोग सुन चुके है और अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर भी कर रहे हैं। एक मिनट 9 सेंकड के इस वीडियो में देखा जा सकता है 2 शख्स दिखाई दे रहे है। जिसमें एक शख्स हारमोनियम और दूसरा गिटर लेकर बैठा हुआ है। गाने की शुरुआत ”तुम्हें क्लीन हवा भूल जानी पड़ेगी, दिल्ली-NCR में देखो। अस्थमा, Bronchitis से फिर ना बचोगे, बिल हॉस्पिटल का घटाकर तो देखो।” इसके अलावा दोनों युवक अपने गाने के जरिए चुनाव के वक्त वोट मांगने वाले नेताओं को भी निशाने पर ले रहे है।
यहां देखिए वायरल वीडियो-
View this post on Instagram
जानकारी के अनुसार, एक का नाम निर्भय गर्ग है, वहीं गिटार बजाने वाले युवक का नाम वासुदेवम बताया जा रहा है। उधर सोशल मीडिया पर यूजर्स दोनों की क्रिएटिविटी की खूब प्रशंसा कर रहे है। इंटरनेट पर उनका ‘तुम्हे क्लीन हवा भूल जानी पड़ेगी” सॉन्ग धूम मचा रहा है। यूजर्स इस गाने पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे है।
एक स्मोग का दरया है और डूब के जाना है| 😂
Satirical song on Delhi’s pollution!
Epic!
Content from India is unparalleled!
— Sana Hashmi | 胡莎娜 (@sanahashmi1) November 14, 2023
तुम्हें क्लीन हवा भूल जानी पड़ेगी
दिल्ली/एनसीआर में आकर तो देखो
..हारमोनियम वाले भाईसाहब का नाम है, निर्भय गर्ग. उनका इंस्टा हैंडल https://t.co/ddc1NubYAm.nirbhay है. गिटार वाले भाईसाहब का नाम स्पष्ट नहीं है. इनका इंस्टा हैंडल vaasudevam है. भयंकर क्रिएटिव. pic.twitter.com/TDm3oFmE1E
— Anubhav (@Anubhav_nahihai) November 13, 2023
आदित्य कमल नाम के यूजर ने लिखा, ”वाह, गज़ब प्रस्तुति….दिल्ली और नोएडा के दर्द को शब्दों और संगीत में क्या बखूबी उतारा है..!”
तुम्हें क्लीन हवा भूल जानी पड़ेगी,
दिल्ली/एनसीआर में आकर तो देखो…!वाह, गज़ब प्रस्तुति…..
दिल्ली और नोएडा के दर्द को शब्दों और संगीत में क्या बखूबी उतारा है..!#DelhiPollution pic.twitter.com/HpOOw8BvKN— Aditya Kamal Pandey(आदित्य पाण्डेय)Journalist (@AadiJournalist) November 14, 2023
बता दें कि दिवाली के अगले दिन से राजधानी की हवा बेहद ही खतरनाक स्तर पहुंच गई है। जहरीली हवा की वजह से लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है, वहीं कुछ लोगों के आंखों में जलन की शिकायत भी हो रही है।