News Room Post

Kejriwal Attacked: गुजरात के राजकोट में अरविंद केजरीवाल पर फेंकी गई पानी की बोतल, देखिए Video

CM Kejriwal

राजकोट। दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर शनिवार रात पानी की बोतल फेंकी गई। ये घटना गुजरात के राजकोट में हुई। यहां एक मंदिर परिसर में गरबा हो रहा था। केजरीवाल उस गरबे में लोगों से मिलने गए थे। इसका जो वीडियो सामने आया है, उसमें दिख रहा है कि केजरीवाल भीड़ में घिरे हैं। तभी एक प्लास्टिक की पानी की बोतल उनपर फेंकी जाती है। पुलिस ने इस घटना के तुरंत बाद केजरीवाल को वहां से दूर हटाया। पुलिस के मुताबिक पानी की बोतल खाली थी और अरविंद केजरीवाल को कोई चोट नहीं आई। ये पहला मौका है, जब गुजरात में केजरीवाल को निशाना बनाया गया है।

इससे पहले गुजरात में दो बार अपने दौरे के वक्त केजरीवाल के सामने मोदी समर्थक भीड़ ने नारेबाजी की थी। केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के तमाम नेता गुजरात में अभी से चुनाव प्रचार करने में जुटे हैं। गुजरात में इस साल नवंबर में चुनाव होने हैं और माना जा रहा है कि कुछ दिनों में ही चुनाव आयोग यहां विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर देगा। केजरीवाल लगातार गुजरात में कह रहे हैं कि बीजेपी ने यहां लंबे वक्त तक शासन किया है और राज्य के लिए कुछ नहीं किया। वहीं, बीजेपी लगातार केजरीवाल के आरोपों पर सबूतों के साथ पलटवार कर रही है।

अरविंद केजरीवाल पर ये पहला हमला नहीं है। एक बार चुनाव प्रचार के दौरान उन्हें एक व्यक्ति ने गाड़ी पर चढ़कर थप्पड़ तक मार दिया था। उस शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, लेकिन केजरीवाल ने उसे माफ करने की बात कही थी। केजरीवाल को दिल्ली पुलिस के साथ ही गुजरात जाने पर वहां की पुलिस भी सुरक्षा देती है।

Exit mobile version