News Room Post

Video: ‘हमें आजादी चाहिए, खालिस्तान चाहिए’, जैसे नारों गूंजा पंजाब, कुमार विश्वास ने खोली दी ‘AAP सरकार’ की पोलपट्टी

kumar and punjab

नई दिल्ली। यूं तो सियासी गलियारों में बेशुमार ऐसे मसले हैं, जिसे लेकर चर्चाओं का बाजार गुलजार रहता है। इन मसलों की महत्ता का अंदाजा आप महज इसी से लगा सकते हैं कि कई मर्तबा तो ये सत्तारूढ़ पार्टी को भी राजनीति के नेपथ्य में पहुंचा दिया करती हैं। ऐसे में इन मुद्दों को दरकिनार करना बेमानी ही होगी। इन्हीं में से एक ऐसा ही मसला है, जिसे लेकर हमेशा से सियासी गलियारों में बहस देखने को मिलती है, और वो मुद्दा है खालिस्तान। जी हां…सही पढ़ा आपने…पता ही होगा आपको कि बीते दिनों किसान आंदोलन के दौरान भी खालिस्तानी मुद्दा पुरजोर तरीके से उठाया गया था। इतना ही नहीं, कहा ये भी जा रहा था कि उपरोक्त आंदोलन में खालिस्तानी तत्व शामिल हैं, जो आंदोलन की आड़ में अपने नापाक मंसूबों को धरातल पर उतारने का काम कर रहे हैं, जिसे लेकर सियासी गलियारों में बीते दिनों जोरदार बहस देखने को मिली थी। अब इसी बीच कविराज कुमार विश्वास ने एक ऐसा ही वीडियो साझा किया है, जिसके बाद एक बार फिर से सियासी गलियारों में खालिस्तानी मुद्दे को लेकर बहस का सिलसिला शुरू हो चुका है। आइए, इसके पहले कि आगे हम आपको कुछ बताएं, आपको दिखाते हैं, वो वीडियो, जो कि अभी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।

तो देखिए ये वीडियो

तो अगर आपने उपरोक्त वीडियो देख लिया हो आपको पता चल ही गया कि किस तरह से कुछ लोग खालिस्तानी समर्थित नारेबाजी करते दिख रहे हैं। इतना ही नहीं, वीडियो में दिख रहे लोग शासन से अलग खालिस्तानी देने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि सभी पंजाबियों को अलग खालिस्तानी चाहिए और तो और ये लोग आजादी की मांग भी कर रहे हैं। अब ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि जब साल 1947 में ही देश आजाद हो चुका है, तो भला ये लोग किस आजादी की मांग कर रहे हैं। आखिर इन लोगों के जेहन में जहर का सैलाब कहां से उमड़ रहा है। वहीं, इस वीडियो को साझा करते हुए कविराज कुमार विश्वास ने कहा कि, लोग पूछते हैं कि इतना बड़ा देश बँटा कैसे था?ऐसी सुनियोजित साज़िशों और हमारी ये सहने की आदतों के कारण।तब भी मुझ जैसे लोग पागल कहे जाते थे, आज भी जब मैं बोला तो लोगों ने नहीं सुना।देश की सारी पार्टियाँ चुप बैठी हैं और भारतमाँ के आँचल को फाड़ने की योजना बनाने वाला मुखर।आज का पंजाब।

ध्यान रहे कि ये सब कुछ ऐसे वक्त में हो रहा है, जब अभी कुछ दिनों पहले ही विधानसभा चुनाव में फतह हासिल कर आम आदमी पार्टी सत्ता में पहुंची है, लेकिन जिस तरह से आप के शासनकाल में प्रदेश में विभाजनकारी ताकतें पल्लवित हो रही हैं, उससे यह साफ जाहिर हो रहा है कि मौजूदा सरकार के सुचारू संचालन में कहीं न कहीं विफल साबित हो रही है, जिस पर नकेल कसने की आवश्यकता है। अगर समय रहते इस दिशा में कठोर कदम नहीं उठाए गए, तो आगामी दिनों में इसके हमें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। बता दें कि प्रदेश सरकार गठन के बाद से लगातार न जाने कितने ही ऐसे मसले प्रकाश में आए हैं, जो कि आप सरकार की विफलता को चिन्हित करते हुए नजर आ रहे हैं। अभी कुछ दिनों पहले ही जिस तरह स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला भ्रष्टाचार में लिप्त पाए गए हैं। बेशक सरकार की तरफ से उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की गई हो, लेकिन इससे यह भी जाहिर होता है कि प्रदेश को संचालित करने की दिशा में गठित सरकार का तंत्र कहीं न कहीं कमजोर है, जिसे आगामी दिनों विपक्षी खेमा मुद्दा बना सकती है। अब ऐसी स्थिति में यह पूरा मसला आगे चलकर क्या कुछ रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम

Exit mobile version