News Room Post

Manipur Violence: मणिपुर में हिंसा भड़काने के लिए भेजे जा रहे थे हथियार, सुरक्षा बलों की चौकसी से तस्करी का भंड़फोड़

Manipur Violence

नई दिल्ली। मणिपुर में हो रही हिंसा को रोकने के लिए सुरक्षा एजेंसियां बेहतरीन काम कर रही हैं। इन एजेंसियों ने अपनी मेहनत और संयम के बाद बड़ी सफलता हाथ लगाई है। असम राइफल्स ने राज्य में हो रही हिंसा के लिए भेजे गए हथियारों की एक बड़ी खेप बरामद की है। इस खेप में दो पिस्तौल, चार मैग्जीन, गोला-बारूद, विस्फोटक और अन्य युद्ध सामग्री शामिल है। हिंसा की गंभीरता को समझते हुए, सोमवार (26 जून 2023) को सुबह 2 बजे असम राइफल्स और कोहिमा पुलिस ने एक ज्वॉइंट ऑपरेशन शुरू किया। इस ऑपरेशन के दौरान वे दो वाहनों को ट्रैक करने में सफल रहे और सुबह 6 बजे तक उन्होंने इन वाहनों में मौजूद युद्ध सामग्री को बरामद कर लिया।

सेना ने इस परिस्थिति में लोगों से संयम बरतने की अपील की है। उन्होंने बताया कि इस हथियार की पकड़ के बाद हिंसा के किसी अप्रत्याशित मामले में कमी आने की उम्मीद है। सेना और पुलिस ने हिंसाग्रस्त इलाकों में जाकर लोगों से संयम बरतने की अपील की है। वे लोगों से मदद करने की विनती कर रहे हैं ताकि शांति स्थापित करने में सहयोग मिले। इसके अलावा, सेना ने हाल ही में लोगों से आग्रह किया था कि वे अपनी कार्यक्षमता दिखाएं और सुरक्षा बलों को उनके ऑपरेशन में सहायता प्रदान करें।

इसके आधार पर, सेना ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें उन्होंने बताया कि इंसान होना कायरता की निशानी नहीं होती है। सुरक्षा बलों को समय पर आवश्यक कार्रवाई करने से रोकने वाले अनुचित हस्तक्षेप का वीडियो इंफाल ईस्ट जिले के इथम गांव में हुए एक गतिरोध के दो दिन बाद आया है, जहां सेना और महिलाओं के नेतृत्व वाली भीड़ के बीच सुरक्षा बलों को मजबूर होना पड़ा था जब वहां छिपे 12 उग्रवादियों को जाने देने के लिए उनकी कार्रवाई का विरोध कर रहे थे।

Exit mobile version