News Room Post

Delhi : 5 राज्यों में होने वाले चुनाव को लेकर भाजपा के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज, मोदी-शाह भी होंगे शामिल

Amit Shah PM Modi Meeting

नई दिल्ली। मार्च के आखिरी हफ्ते में देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में भाजपा की तरफ से तैयारियां पूरे चरम पर हैं। वहीं गुरुवार को दिल्ली में भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होने जा रही है। इस बैठक को लेकर जानकारी सामने आई है कि इसमें चुनाव के मद्देनजर उम्मीदवारों की पहली सूची पर मंथन होगा। पार्टी मुख्यालय में होने वाली बैठक में सबसे खास बात यह है कि इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा प्रमुख जगत प्रकाश नड्डा और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। इसमें भाग लेने के लिए बंगाल में भाजपा प्रमुख दिलीप घोष और पश्चिम बंगाल के लिए पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक कैलाश विजयवर्गीय बुधवार को दिल्ली पहुंचे। इस बैठक से पहले बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर भी एक बैठक हुई थी। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल भी शामिल रहे।

बैठक को लेकर बताया गया है कि, पार्टी की बंगाल इकाई ने बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए शुरुआती दो चरणों में हर सीट पर औसतन चार से पांच नामों को चुना है। इन सभी नामों में से अंतिम फैसला आज लिया जाएगा। बता दें कि आज की बैठक में 60 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय किए जाएंगे।

गौरतलब है कि बंगाल में 8 चरणों में विधानसभा चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। जिसमें पहला चरण 27 मार्च को होना है। वहीं एक अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान होना है। दोनों चरणों में 30-30 सीटों पर चुनाव होने हैं।

Exit mobile version