News Room Post

Rajasthan: भजन लाल शर्मा को सीएम बनाए जाने पर बाबा बालकनाथ क्या बोले?, यहां जानिए..

नई दिल्ली। केंद्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह की अगुवाई में जयपुर स्थित बीजेपी कार्यालय में हुई विधायक दल की बैठक में भजन लाल शर्मा को मुख्यमंत्री पद के लिए चुना गया। भजन लाल शर्मा सांगानोर से विधायक हैं। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पुष्पेंद्र भारद्वाज को 48081 मतों से हार का स्वाद चखाया था। पहली बार विधायक चुनकर आए भजन लाल शर्मा की प्रतिबद्धता को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने इन्हें सीएम पद की कमान सौंपी गई है। जिसे लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आभार प्रकट किया। उधर, उनके परिवार में भी खुशी का माहौल है।

हालांकि, सीएम पद को लेकर भजन लाल शर्मा के नाम को लेकर तनिक भी चर्चा नहीं थी। चर्चा में तो बाबा बालकनाथ, गजेंद्र सिंह शेखावत, अश्विनी वैष्णव से जैसे दिग्गजों को नाम शुमार था, लेकिन विधायक दल की बैठक में इन तमाम दिग्गजों को दरकिनार कर पहली बार विधायक बनकर आए भजन लाल शर्मा के नाम पर दांव लगाया गया है। सियासी विश्लेषकों की मानें तो पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए ब्राह्मणों को साधने के मकसद भजन लाल शर्मा के नाम पर भरोसा जताया गया है।

चर्चा में थे ये नाम

यूं तो राजस्थान के सीएम पद की रेस में सर्वाधिक चर्चा में बाबा बालकनाथ का नाम शामिल था, जिन्हें तिजारा विधानसभा सीट से उतारा था। बाबा बालकनाथ ने कांग्रेस के प्रत्याशी इमरान को भारी मतों से हार का स्वाद चखाया था। वहीं, अब जब भजन लाल शर्मा को सीएम पद के लिए चुन गया है, तो बाबा बालकनाथ की प्रतिक्रिया जाना जरूरी हो जाता है, तो आपको बता दें कि उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि “…हम बहुत सौभाग्यशाली है कि हमें पार्टी ने सेवा करने का मौका दिया…उन्हें(भजनलाल शर्मा) बहुत अनुभव है। वे काफी समय से पार्टी के साथ जुड़े हैं, लगातार 3 बार वे प्रदेश के महामंत्री रहे हैं… हम प्रधानमंत्री मोदी के निर्णय का स्वागत करते हैं जो उन्होंने कार्यकर्ता को इतना सम्मान दिया।”

पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने भी दी बधाई

उधर, सीएम अशोक गहलोत ने भी भजन लाल शर्मा के सीएम चुने जाने पर उन्हें बधाई दी, जिसमें उन्होंने कहा कि श्री भजनलाल शर्मा को भाजपा विधायक दल का नेता बनाए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

आशा करता हूं कि राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में आप कार्य करते हुए प्रदेश के विकास की गति को आगे भी बनाए रखेंगे एवं राजस्थान को देश का नंबर 1 राज्य बनाने के लक्ष्य को पूरा करने में भूमिका निभाएंगे। बहरहाल, अब आगामी दिनों में प्रदेश की सियासी स्थिति कैसी रहती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version