News Room Post

Narendra Modi: दो बार PM बनने के बाद अब क्या चाहते हैं?, जब विपक्षी नेता ने पूछा सवाल तो प्रधानमंत्री मोदी ने दिया ये जवाब

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार देश को आगे ले जाने के लिए काम कर रहे हैं। देश की जनता के लिए नई–नई योजनाओं को लागू कर रहे हैं। साल 2019 में नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) लगातार दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने थे। दो बार प्रधानमंत्री बनने के बाद अब उनका अगला टारगेट क्या है ये सभी जानना चाहते हैं। अगर आपके भी मन में यही सवाल है कि क्या अब पीएम मोदी कोई और पदभार संभालेंगे या फिर पीएम ही बने रहेंगे तो इसका खुलासा उन्होंने खुद कर दिया है। जी हां, गुरुवार को गुजरात के भरूच में उत्कर्ष समारोह (Utkarsh Samaroh) को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करने के दौरान पीएम मोदी ने इस बात का खुलासा किया कि अब उनका अगला टारगेट क्या है…

दरअसल, पीएम मोदी बीते दिन गुरुवार को गुजरात के भरूच में उत्कर्ष समारोह (Utkarsh Samaroh) को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित कर रहे थे। इस दौरान पीएम ने विपक्ष के एक वरिष्ठ नेता से हुई बातचीत का किस्सा भी सुनाया। पीएम मोदी ने कहा, ‘एक दिन विपक्ष के एक वरिष्ठ नेता मुझसे मिले। वह अक्सर राजनीति में हमारा विरोध करते थे, लेकिन मैं उनका सम्मान करता हूं। कुछ मामलों में वह मुझसे खुश नहीं थे और इसलिए वह मुझसे मिलने आए थे।’

विपक्ष के नेता ने उनसे कहा, ‘मोदी जी, आप दो बार देश के प्रधानमंत्री बन चुके हैं। अब आप और क्या चाहते हैं?’ पीएम मोदी ने कहा कि विपक्षी नेता का ऐसा मानना था कि अगर कोई दो बार पीएम पद पर विराजमान हो जाए तो उसे सब कुछ मिल गया। विपक्षी नेता के इसी बात का जवाब देते हुए कहा, ‘मैं दूसरी मिट्टी का बना हूं। गुजरात की धरती ने इसे बनाया है। मैं किसी काम में ढील देने में विश्वास नहीं करता। जो हो गया वो हो गया, मुझे आराम करना चाहिए। ऐसा मैं नहीं सोचता हूं।’ पीएम मोदी ने आगे कहा कि ‘मेरा सपना है संतुष्टि। मेरा सपना 100 प्रतिशत लोगों तक जनहित की योजनाओं को पहुंचाना है।’

आपको बता दें, भले ही पीएम मोदी ने इस किस्से में उस नेता का जिक्र तो नहीं किया लेकिन देखा जाए तो कुछ दिनों पहले एनसीपी नेता शरद पवार ने पीएम मोदी से मुलाकात की थी। मुलाकात के दौरान पवार ने केंद्रीय एजेंसियों द्वारा शिवसेना सांसद संजय राउत और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार पर कार्रवाई का मुद्दा उठाया था। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि पीएम मोदी ने जिस विपक्षी नेता का जिक्र किया है वो कहीं पवार तो नहीं?। खैर अब वो जो भी हो लेकिन पीएम मोदी ने इस किस्से का जिक्र कर ये जरुर बता दिया है कि अब उनका अलग कदम क्या है…

Exit mobile version