नई दिल्ली। समझ से परे है कि जिस देश में बेटियों को देवी का दर्जा दिया दया है। जिस देश के प्रधाममंत्री बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का नारा देते हैं। जिस देश में महिलाओं के नाम पर चुनाव लड़े जाते हैं। जिस देश में हाल ही में संसद में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए महिला आरक्षण बिल पारित किया गया है। आखिर उस देश में ऐसा हो कैसे सकता है? आखिर उस देश की शासन व्यवस्था इतनी निर्दय कैसे हो सकती है? आखिर उस देश में कब तक बेटियां यूं ही दम तोड़ती रहेंगी? सवाल तो बरकरार हैं, लेकिन अफसोस जवाब किसी के पास नहीं हैं। कोई गुरेज नहीं यह कहने में कि इन सवालों के जवाब ना ही प्रधानमंत्री मोदी के पास हैं और ना ही किसी राज्य के सीएम के पास। जरा याद कीजिए, कुछ दिनों पहले ही हिंसाग्रस्त राज्य मणिपुर में दो महिलाओं को जब सरेआम निर्वस्त्र कर दिया गया था, तब बड़ी-बड़ी बातें की गई थीं। महिला सुरक्षा पर बड़ी-बड़ी तरकीरें दी दी गईं, लेकिन आज भी कुछ नहीं बदला है। सबकुछ वैसा ही तो है, लेकिन सवाल अभी-भी हैं कि आखिर ऐसा कब तक रहेगा? आखिर कब तक हमारी बेटियां दम तोड़ती रहेंगी औैर शासन मौनव्रत धारण किए रहेगा?
ताजा मामला मध्य प्रदेश उज्जैन से सामने आया है, जहां 12 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ हैवानों ने हैवानित की सारी हदें पार कर दीं। इन हैवानों ने साबित कर दिया कि हम उस देश के बाशिंदे नहीं हैं, जहां बेटियों को देवी का दर्जा दिया जाता है, बल्कि हम तो उस देश के बाशिंदे हैं, जहां बेटियों की अस्मत पर प्रहार किया जाता है, उसकी आबरू को सरेआम नोंचा जाता है और हमारे सियासी रहनुमाओं का मुंह भी तभी खुलता है, जब उन्हें अपना सियासी नफा दिखे।
जी हां…. यह झकझोर देने वाला मामला कहीं और से नहीं, बल्कि महाकाल की नगरी उज्जैन से सामने आया है, जहां 12 वर्षीय मासूम लहूलुहान अवस्था में बेचारी दर-दर भटकती रही। उसके तन पर वस्त्र का एक छोटा सा चिथड़ा तक नहीं था। वो बेचारी बदहवास अवस्था में दर-दर मदद की गुहार लगाती रही, लेकिन अमानवियता की हदें पार करने पर उतारू हो चुके लोगों में से किसी ने भी उस बच्ची पर तरस खाना गवारा ना समझा।
मेडिकल रिपोर्ट में बच्ची के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। मामला 25 सितंबर का बताया जा रहा है, लेकिन प्रकाश में 27 सितंबर को आया है। बच्ची के माता-पिता नहीं हैं। बच्ची दादा के साथ रहती है। दादा ने बीते दिनों ही पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस की तलाश के बाद लहुलूहान अवस्था में बच्ची मिली। बच्ची के निजी अंगों पर गंभीर चोटें आईं हैं। पहले उसे जनपद के अस्पताल में ही भर्ती करवाया गया, लेकिन हालत में कोई सुधार नहीं आने पर उसे राजधानी इंदौर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां अब उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया के सामने खुद इस बात की पुष्टि की है कि बच्ची की हालत बिल्कुल स्थिर है। उधर, पुलिस की कार्रवाई जारी है। मामले में संलिप्त मुख्य आरोपी ऑटो रिक्शा ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि, पूछताछ में वो खुद को बेकसूर बता रहा है, लेकिन पुलिस को उसकी बताई कहानी पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं है। पुलिस को शक है कि वो कुछ ना कुछ तो छुपा रहा है, जिसका पता लगाना जरूरी है। आरोपी ऑटो ड्राइवर राकेश का कहना है कि उसने बच्ची की मदद की, लेकिन सामने आए सीसीटीवी में उसके द्वारा बयां हो रही गतिविधियां उसके दावा से कोसों दूर नजर आ रही हैं।
पुलिस को शक है कि वो कुछ छुपा रहा है। उधर, मामले में शामिल एक अन्य आरोपी ने पुलिस की गिरफ्त से भागने का प्रयास किया, तो उस पर गोली चलाई गई। फिलहाल, उसकी हालत भी स्थिर है। अब पुलिस मामले से जुड़े हर पहलुओं की जांच में जुटी है। उधर, सीएम शिवराज ने बयान जारी कर स्पष्ट कर दिया है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए विपक्षी गुट इसे सरकार के खिलाफ मुद्दा बनाने में जुटे हैं। ऐसे में मामा शिवराज के समक्ष आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर जनता के समक्ष यह साबित करने की कोशिश होगी कि उनकी सरकार महिला के हित के लिए तत्पर प्रतिबद्ध है । बहरहाल, अब यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।