News Room Post

Maharashtra: जब CM शिंदे की कुर्सी पर बिठाए गए अजित पवार, चर्चाओं का दौर शुरू, वीडियो हुआ वायरल

Maharashtra: मंच में लगी कुर्सियों के क्रम में सबसे पहले अजित पवार, सीएम एकनाथ शिंदे, विधानसभा स्पीकर और देवेंद्र फडवीस को बैठना था। वहीं सीएम शिंदे के कार्यक्रम में शामिल नहीं होने पर राहुल नार्वेकर उन्हें अपने पास बुलाते है और सीएम के नाम वाले स्टीकर को हटाकर उस पर डिप्टी सीएम अजित पवार को बैठा देते है।

Ajit Pawar

नई दिल्ली। महाराष्ट्र की सियासत से जुड़ी एक दिलचस्प खबर सामने आई है। दरअसल मुंबई के मनोरा में विधायकों के निवास के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम हो रहा था। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को भी पहुंचना था। लेकिन उनके कार्यक्रम में नहीं आने पर सीएम के लिए लगाई गई सीट पर डिप्टी सीएम अजित पवार बैठ गए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि मंच पर कई सारी कुर्सियां लगी हुई है और सभी कुर्सियों पर नेमप्लेट लगाई गई है। हालांकि सीएम कार्यक्रम में नहीं आए और कुर्सी खाली रही। वहीं खाली कुर्सी को देख विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर मुख्यमंत्री की स्टीकर को हटाकर अजित पवार को उस कुर्सी पर बैठा देते है।

वहीं कैमरे में कैद इस तस्वीर को लेकर महाराष्ट्र के सियासी गलियारों में कयासों का बाजार गर्म हो गया है। बता दें कि इस कार्यक्रम में सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडवीस, उप मुख्यमंत्री अजित पवार और विधानसभा स्पीकर को शामिल होना था। मंच में लगी कुर्सियों के क्रम में सबसे पहले अजित पवार, सीएम एकनाथ शिंदे, विधानसभा स्पीकर और देवेंद्र फडवीस को बैठना था।

वहीं सीएम शिंदे के कार्यक्रम में शामिल नहीं होने पर राहुल नार्वेकर उन्हें इशारा किया और सीएम एकनाथ शिंदे की कुर्सी है वहां बैठ जाइए। इस दौरान बातों ही बातों में राहुल नार्वेकर ने सीएम के नाम वाले स्टीकर को अपने हाथों से निकाल दिया। उस सीट पर डिप्टी सीएम अजित पवार को बैठा दिया।

बता दें कि महाराष्ट्र की सियासत में बहुत दिनों से कयास लगाए जा रहे है कि एकनाथ शिंदे को हटाकर अजित पवार को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। ऐसे में सवाल उठता है क्या ये उसकी शुरुआत है? कैमरे में कैद हुई राहुल नार्वेकर द्वारा मुख्यमंत्री शिंदे की पर्ची क्या वो आगे के लिए इशारा है?

Exit mobile version