News Room Post

Congress: कार्ति चिदंबरम ने की पीएम मोदी की तारीफ, तो भड़की कांग्रेस ने भेजा कारण बताओ नोटिस

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करना महंगा पड़ गया। दरअसल, उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान पीएम मोदी की तारीफ कर दी थी और ईवीएम से चुनाव कराए जाने की वकालत की थी। उन्होंने कहा था कि हमें ईवीएम पर पूरा भरोसा है। ईवीएम से ही चुनाव होने चाहिए।

इससे पूरी पारदर्शियता पैदा होती है। इसमें किसी को कोई शक नहीं होना चाहिए। बता दें कि चिदंबरम ने यह बयान ऐसे वक्त में दिया है, जब कांग्रेस का ईवीएम से चुनाव कराए जाने को लेकर निर्वाचन आयोग से विवाद जारी है। ऐसे में कार्ति चिदंबरम का यह बयान कांग्रेस हजम नहीं कर पाई और उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया, जिसके बाद उनसे 15 दिनों के दरम्यान जवाब तलब किया है। अब ऐसे में देखना होगा कि आगामी दिनों में उनकी ओर से क्या प्रतिक्रिया सामने आती है।

बता दें कि तमिलनाडु कांग्रेस की अनुशासनात्मक समिति ने कार्ति चिदंबरम को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। गौरतलब है कि इससे पहले बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को लेकर उपजे विवाद के बीच कांग्रेस नेता अनिल एंटनी के बेटे ने भी पीएम मोदी का पक्ष लिया था, जिसके बाद उन्हें कांग्रेस की अनुनशासनात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ा था। इसके बाद उन्होंने कांग्रेस से रूखसत होते हुए बीजेपी का दामन थाम लिया था।

Exit mobile version