News Room Post

Raj Thackeray on Yogi: यूपी में शांतिपूर्वक उतरने लगे लाउडस्पीकर तो राज ठाकरे ने CM योगी की तारीफों के बांधे पुल, भाई उद्धव पर निशाना साधते हुए कहा…

raj thakre yogi

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में इस वक्त लाउडस्पीकर (Action On Loudspeaker) को लेकर अभियान तेजी पर है। ईद के पहले ही मस्जिदों और मंदिरों समेत तमाम धार्मिक स्थानों से लाउडस्पीकर उतारने की प्रक्रिया जोरों पर चल रही है। प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Adityanath) और हाई कोर्ट की तरफ से इसे लेकर कड़े आदेश जारी किए गए हैं जिसके बाद से ही प्रशासन की टीम भी पूरी तरह से जागरूक होकर इन्हें हटाने के काम में लगी गई हुई है। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के एक्शन से अब महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे (Raj Thackeray) मुरीद हुए जा रहे हैं। उन्होंने यूपी में योगी सरकार के एक्शन की जमकर तारीफ की है साथ ही महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार (Uddhav Thackeray Government) पर करारा हमला भी बोला है।

महाराष्ट्र के सीएम को बताया भोगी

लाउडस्पीकर विवाद को हवा देकर सिर उठाने पर मजबूर करने वाले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने मंदिरों और मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतारने का आदेश देने वाले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ की है। सीएम योगी की तारीफ करते हुए महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे पर तंज भी कसा। राज ठाकरे ने उन्हें ठाकरे को भोगी भी बता दिया।राज ठाकरे ने मराठी और अंग्रेजी में ट्वीट करके लिखा, ”धार्मिक स्थलों खासकर मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने को लेकर मैं योगी सरकार को पूरे दिल से बधाई देता हूं। दुर्भाग्य से महाराष्ट्र में कोई ‘योगी’ नहीं है, हमारे पार भोगी हैं। मैं ईश्वर से सद्बुद्धि देने की प्रार्थना करता हूं।”

गौरतलब है कि लाउडस्पीकर को लेकर देश में जारी विवाद की शुरुआत राज ठाकरे ने ही की थी। उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने को लेकर बात रखी थी। इसके बाद ये विवाद महाराष्ट्र से यूपी तक पहुंच गया। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी धार्मिक स्थलों से अवैध लाउडस्पीकर उतारने का आदेश देते हुए कहा कि यदि कहीं लाउडस्पीकर बज भी रहा है तो उसकी आवाज परिसर से बाहर नहीं आनी चाहिए। योगी सरकार के इस आदेश के बाद 72 घंटे के भीतर करीब 11 हजार लाउडस्पीकर उतारे जा चुके हैं।

Exit mobile version