नई दिल्ली। एनडीए के संसदीय दल की बैठक में आज बिहार के सीएम नीतीश कुमार का अलग ही अंदाज देखने को मिला। पहले तो उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छूने चाहे। जैसे ही नीतीश प्रधानमंत्री के पैर छूने के लिए झुके मोदी ने तुरंत ही उनका हाथ पकड़कर उनको रोक दिया। इसके बाद जब बैठक में संबोधन की बारी आई तो नीतीश कुमार ने एनडीए के नेता के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का समर्थन करते हुए इशारों-इशारों में कुछ ऐसी बात कही कि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर वहां मौजूद अन्य सभी लोग भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए।
VIDEO | Bihar CM and JD (U) president Nitish Kumar (@NitishKumar) greeted Narendra Modi after concluding his speech at NDA Parliamentary Party meeting.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7)
(Source: Third Party) pic.twitter.com/DJq7yGin1y
— Press Trust of India (@PTI_News) June 7, 2024
जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा कि हमारी पार्टी जनता दल यूनाइटेड, नरेंद्र मोदी को भारत के प्रधानमंत्री पद के लिए समर्थन देती है। नीतीश बोले, यह बहुत खुशी की बात है कि मोदी जी 10 साल से प्रधानमंत्री हैं और फिर से पीएम बनने जा रहे हैं। इस दौरान नीतीश ने प्रधानमंत्री मोदी की तरफ देखते हुए कहा कि इन्होंने पूरे देश की सेवा की है और मुझे पूरा भरोसा है, जो कुछ बचा है इस बार सब पूरा कर देंगे, जो भी हर राज्य का है, उसे मिलेगा। नीतीश की यह बात सुनकर मोदी समेत सभी लोग जोर से हंस पड़े।
दिल्ली: पुराने संसद भवन में आयोजित एनडीए संसदीय दल की बैठक में जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा "जेडीयू नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री पद के लिए समर्थन देती है। यह खुशी की बात है 10 साल से यह प्रधानमंत्री हैं और फिर प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।" pic.twitter.com/B7CLT7IGeN
— IANS Hindi (@IANSKhabar) June 7, 2024
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए नीतीश ने इंडी गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन लोगों ने कोई काम नहीं किया, देश की कभी सेवा नहीं की, बस बिना मतलब की बात बोलकर लोगों को गुमराह किया। नीतीश ने प्रधानमंत्री से कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि इस बार तो विपक्ष कुछ सीटें जीत गया है लेकिन अगली बार के चुनाव में इंडी गठबंधन की सभी सीटों पर हार होगी। नीतीश के इस दावे से एक बार फिर वहां हंसी का ठहाका गूंज गया।