News Room Post

Nitish Kumar At NDA Parliamentary Meeting: जब नरेंद्र मोदी के पैर छूने को झुके नीतीश कुमार, फिर इशारों में कुछ ऐसा बोला कि पीएम समेत सभी लोगों की छूट गई हंसी

Nitish Kumar At NDA Parliamentary Meeting : नीतीश कुमार ने कहा कि हमारी पार्टी जनता दल यूनाइटेड, नरेंद्र मोदी को भारत के प्रधानमंत्री पद के लिए समर्थन देती है। यह बहुत खुशी की बात है कि मोदी जी 10 साल से प्रधानमंत्री हैं और फिर से पीएम बनने जा रहे हैं।

नई दिल्ली। एनडीए के संसदीय दल की बैठक में आज बिहार के सीएम नीतीश कुमार का अलग ही अंदाज देखने को मिला। पहले तो उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छूने चाहे। जैसे ही नीतीश प्रधानमंत्री के पैर छूने के लिए झुके मोदी ने तुरंत ही उनका हाथ पकड़कर उनको रोक दिया। इसके बाद जब बैठक में संबोधन की बारी आई तो नीतीश कुमार ने एनडीए के नेता के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का समर्थन करते हुए इशारों-इशारों में कुछ ऐसी बात कही कि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर वहां मौजूद अन्य सभी लोग भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए।

जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा कि हमारी पार्टी जनता दल यूनाइटेड, नरेंद्र मोदी को भारत के प्रधानमंत्री पद के लिए समर्थन देती है। नीतीश बोले, यह बहुत खुशी की बात है कि मोदी जी 10 साल से प्रधानमंत्री हैं और फिर से पीएम बनने जा रहे हैं। इस दौरान नीतीश ने प्रधानमंत्री मोदी की तरफ देखते हुए कहा कि इन्होंने पूरे देश की सेवा की है और मुझे पूरा भरोसा है, जो कुछ बचा है इस बार सब पूरा कर देंगे, जो भी हर राज्य का है, उसे मिलेगा। नीतीश की यह बात सुनकर मोदी समेत सभी लोग जोर से हंस पड़े।

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए नीतीश ने इंडी गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन लोगों ने कोई काम नहीं किया, देश की कभी सेवा नहीं की, बस बिना मतलब की बात बोलकर लोगों को गुमराह किया। नीतीश ने प्रधानमंत्री से कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि इस बार तो विपक्ष कुछ सीटें जीत गया है लेकिन अगली बार के चुनाव में इंडी गठबंधन की सभी सीटों पर हार होगी। नीतीश के इस दावे से एक बार फिर वहां हंसी का ठहाका गूंज गया।

Exit mobile version