News Room Post

Saina’s Counterattack on Congress MLA : कांग्रेस विधायक ने बीजेपी की महिला प्रत्याशी को लेकर की आपत्तिजनक टिप्पणी तो बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने गुस्से में किया पलटवार

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के सामने एक के बाद एक मुश्किलें खड़ी हो रही हैं चाहे वो इनकम टैक्स विभाग द्वारा नोटिस हो या पार्टी नेताओं की बयानबाजी। इसी क्रम में अब कर्नाटक में कांग्रेस के वयोवृद्ध विधायक शमनूर शिवशंकरप्पा ने महिलाओं को लेकर एक आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी जिसको लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। इस विवाद में बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल की भी इंट्री हो गई है। साइना ने कांग्रेस विधायक के बयान की कड़ी निंदा करते हुए कांग्रेस पार्टी पर भी निशाना साधा है।

92 साल के कांग्रेस व‍िधायक शिवशंकरप्पा की ओर से कर्नाटक की दावणगेरे संसदीय सीट से बीजेपी कैंड‍िडेट गायत्री सिद्धेश्वर को लेकर ये टिप्पणी की गई कि उनको कुछ नहीं आता, सिर्फ खाना बनाना आता है। कांग्रेस विधायक ने कहा कि महिलाओं को खुद को रसोई तक ही सीमित रखना चाहिए। कांग्रेस विधायक के इस प्रकार के महिला विरोध बयान पर बैडमिंटर स्टार साइना नेहवाल ने भी सोशल मीड‍िया प्‍लेटफार्म पर कड़ा पलटवार किया है। उन्‍होंने मह‍िलाओं के प्रत‍ि इस तरह का नजर‍िया रखने वालों को इससे बाहर न‍िकलने की जरूरत पर बल द‍िया है।

साइना ने कांग्रेस और अप्रत्यक्ष रूप से प्रियंका गांधी पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि बीजेपी उम्‍मीदवार गायत्री स‍िद्धेश्‍वर पर की गई इस तरह की लैंग‍िक ट‍िप्‍पणी की उस पार्टी से कम ही उम्‍मीद की जाती है जो ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ का दावा करती है। साइना ने यह भी कहा कि जब मैंने खेल के मैदान पर भारत के लिए पदक जीते थे, तो कांग्रेस पार्टी को यह पसंद बतानी चाह‍िए थी क‍ि मुझे क्या करना चाहिए था? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ज‍िक्र करते हुए साइना ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्‍व में महिला आरक्षण विधेयक पारित किया गया है, और दूसरी ओर मह‍िला व‍िरोधी लोग नारी शक्ति और मह‍िलाओं का अपमान कर रहे हैं। वास्‍तव में यह बेहद घृणित कार्य है।

Exit mobile version