News Room Post

Rahul Gandhi: ‘हिम्मत कैसे हो गई’.., राहुल गांधी के घर पहुंची पुलिस, तो तिलमिलाई कांग्रेस

Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने बीते दिनों मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि श्रीनगर में यात्रा के दौरान उनसे मिलने कुछ यौन शोषित महिलाएं थीं, जिन्होंने अपनी व्यथा मुझसे जाहिर की थी, जिसके बाद मैंने उन्हें आश्वासन दिया था कि आप लोगों को न्याय दिलाउंगा।

RAHUL GANDHI 45

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के घर आज पुलिस पहुंची। उनसे 2 घंटे पूछताछ की। इसके बाद पुलिस ने मीडिया को बताया कि आगे भी राहुल से पूछताछ की जा सकती है। हालांकि, पुलिस द्वारा कांग्रेस नेता से पूछताछ किया जाना अप्रत्याशित था, लेकिन उन्हें विगत 14 मार्च को ही इस संदर्भ में नोटिस जारी किया गया था। संभवत: राहुल को खबर हो कि आज पुलिस उनके घर पहुंच सकती है। इस पर तो फिलहाल कोई भी टिप्पणी कर पाना मुश्किल है, लेकिन आपको बता दें कि इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस नेता सड़क पर आ गए। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने ना महज पुलिस की कार्रवाई की आलोचना की, बल्कि ऐसी–ऐसी शब्दाबली का इस्तेमाल किया, जिससे वाकिफ होने के बाद आप भी भौचक्का जाएंगे। आगे हम आपको तफसील से बताएंगे कि किसने क्या कहा है? लेकिन, आइए उससे पहले जरा वो पूरा माजरा जान लेते हैं, जिसमें राहुल गांधी को दिल्ली पुलिस की तरफ से नोटिस जारी किया गया है।

दरअसल, राहुल गांधी ने बीते दिनों मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि श्रीनगर में यात्रा के दौरान उनसे मिलने कुछ यौन शोषित महिलाएं आई थीं, जिन्होंने अपनी व्यथा मुझसे जाहिर की थी, जिसके बाद मैंने उन्हें आश्वासन दिया कि आप लोगों को न्याय दिलाउंगा। आप लोगों की आवाज उठाउंगा, लेकिन उन महिलाओं ने मुझे रोक दिया और कहा कि अगर आप ऐसा करेंगे, तो हमारी बदनामी होगी, इसलिए हम चाहते हैं कि आप हमारा नाम कहीं भी सार्वजनिक ना करें। उधर, राहुल के इस बयान को संज्ञान में लेने के बाद केंद्र की ओर से उन्हें गत 16 मार्च को नोटिस जारी किया गया था और आज उनसे करीब 2 घंटे पूछताछ हुई है। यही नहीं, पुलिस ने यह भी स्पष्ट कर दिया था कि अगर जरूरत पड़ी, तो आगे भी उनसे पूछताछ की जाएगी। उधर, दिल्ली पुलिस द्वारा राहुल से पूछताछ किए जाने के बाद कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता सड़क पर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। आइए, आगे आपको विस्तार से बताते हैं कि इस मामले पर कांग्रेस के किस नेता क्या कहा है?

आपको बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि, ‘आज जो घटना हुई है यह घटना मामूली नहीं है उनकी हिम्मत कैसे हो गई। देश के लिए इस तरह का माहौल बिल्कुल ठीक नहीं है। यह सब अमित शाह के इशारे पर हो रहा है। आपातकाल में क्या हुआ था और उसके बाद क्या हुआ सबको याद है’।

वहीं, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी पुलिस की कार्रवाई की निंदा की है। उन्होंने कहा कि, ‘दिल्ली पुलिस का राहुल गांधी के आवास पर जाना इंदिरा गांधी के जमाने की याद दिलाता है। आज की घटना कोई साधारण मामला नहीं है। देश के लोग इसे देख रहे हैं और आपको माफ नहीं करेंगे’।

उधर, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि, ‘जिस दिन से राहुल गांधी ने पीएम मोदी और अडानी के बीच रिश्तों पर सवाल उठाए तब से सरकार ने उन्हें परेशान करना शुरू कर दिया। बीजेपी को राहुल गांधी की तरफ से उठाए गए सवालों का जवाब देना होगा। उन्होंने केंद्र सरकार ऐसा करके राहुल गांधी की आवाज को दबाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनकी यह कोशिश कभी-भी सफल नहीं हो पाएगी। वहीं, अब इस पूरे मसले को लेकर कांग्रेस-बीजेपी जुबानी जंग जारी है। अब ऐसे में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी, लेकिन वर्तमान में सियासी मोर्चे पर जिस तरह की स्थिति बनी हुई है, उसे देखते हुए यह कहने में कोई गुरेज नहीं है कि आगामी दिनों में चौबिस का सियासी दंगल काफी दिलचस्प होने जा रहा है।

Exit mobile version